24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेएमपी कमांडर छोटेलाल का सहयोगी गिरफ्तार, एक पिस्तौल, तीन गोली, एक मोबाइल व अपाची बाइक बरामद

चिनिया : चिनिया थाना क्षेत्र के डोल बाजार से पूर्व माओवादी व वर्तमान में जेजेएमपी का कमांडर छोटेलाल के कार्यकर्ता डोल निवासी बबन यादव को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर डोल निवासी मुंशी यादव […]

चिनिया : चिनिया थाना क्षेत्र के डोल बाजार से पूर्व माओवादी व वर्तमान में जेजेएमपी का कमांडर छोटेलाल के कार्यकर्ता डोल निवासी बबन यादव को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर डोल निवासी मुंशी यादव का पुत्र बबन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली कि क्षेत्र के ठेकेदार से लेवी वसूली के लिए एक अपराधी हथियार के साथ घुम रहा है. इसे लेकर श्री रजक, रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार व सीआरपीएफ 172 बटालियन के इंस्पेक्टर चंद्र पाल पटेल पुलिस बल के साथ डोल बाजार पहुंचे हुए थे. शाम करीब साढ़े छह बजे अपाची बाइक से चपकली के ओर जा रहा एक व्यक्ति उनलोगों को देखते ही भागना शुरू कर दिया, जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया.
गिरफ्तारी के बाद जांच में उसके पास से नाइन एमएम का एक देशी पिस्तौल, तीन गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया. साथ ही उसकी अपाची बाइक को भी बरामद जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि जेजेएमपी के एरिया कमांडर छोटेलाल ने बबन को बाइक खरीद कर लेवी वसूलने के लिए दिया था. उन्होंने बताया कि बबन यादव एक माह पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था. जेल से छूटते ही वह पुनः अपराधी गतिविधियों में शामिल हो गया था. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के उग्रवादियों अथवा अपराधियों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें