पंकज धर्मशाला में छापामारी, सेक्स रैकेट का खुलासा
गढ़वा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के सुतरी पट्टी मुहल्ला स्थित पंकज धर्मशाला में छापामारी कर सेक्स रैकेट का परदाफाश किया है. गढ़वा एसडीपीओ श्रीराम समद के नेतृत्व में की गयी इस छापामारी के दौरान सेक्स रैकेट में शामिल तीन महिला व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ श्री समद ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पंकज धर्मशाला में सेक्स रैकेट चलता है.
एसपी के निर्देश पर गुरुवार की दोपहर उक्त धर्मशाला में छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन महिला व तीन पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. इनमें छत्तीसगढ़ के सनावल थाना के सलवाही गांव निवासी हीरा लाल की पुत्री आरती कुमारी, यूपी के सोनभद्र जिला के विंढमगंज निवासी आनंद गुप्ता की पत्नी सुशीला देवी व गढ़वा थाना के पचपड़वा निवासी संतोष पासवान की पत्नी मुन्नी देवी के नाम शामिल है. वहीं पुरुषों में पचपड़वा के राजेश्वर राम का पुत्र संतोष कुमार राम, मेराल के सुरेंद्र राम का पुत्र आकाश कुमार व विंढमगंज के योगेंद्र शर्मा शामिल है.
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में धर्मशाला के मालिक पंकज कुमार केसरी व उसके मैनेजर के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. छापामारी में एसडीपीओ के साथ पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद थे. गौतरलब है कि पंकज धर्मशाला शहर के अंदर बाजार में भीड़भाड़वाले इलाके में अवस्थित है.