Advertisement
जुलूस में अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई, शराब पीने पर लगायी पाबंदी
गढ़वा : गढ़वा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा महोत्सव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गयी है़ सोमवार को उपायुक्त हर्ष मंगला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दुर्गापूजा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है़ं सभी स्थानों […]
गढ़वा : गढ़वा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा महोत्सव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गयी है़ सोमवार को उपायुक्त हर्ष मंगला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दुर्गापूजा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है़ं सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये जा रहे है़ं
उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में 62 बड़े तथा 434 छोटे पूजा पंडालों में पूजा किये जा रहे है़ं जिले में तीन अग्निशामक वाहन आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किये गये है़ं दुर्गापूजा तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है़ रंका मोड़, मझिआंव मोड़ एवं रेलवे स्टेशन मोड़ के पास वाच टावर स्थापित किये जा रहे है़ं
इससे कैमरे से सारी गतिविधियों की रिकॉडिंग की जायेगी़ सभी बड़े पूजा-पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है़ं उपायुक्त ने बताया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए चिकित्सकों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिये गये है़ं एंबुलेंस 108 नंबर को तत्पर रखा गया है़ डीसी ने बताया कि भड़काउ व अश्लिल गानों के अलावा शराब पीकर जुलूस में शामिल होने एवं प्लास्टिक का उपयोग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है़ पंडालों के आसपास तंबाकू आदि बेचना भी प्रतिबंधित किया गया है़
सिविल ड्रेस में भी पुलिस रखेगी नजर : एसपी
पत्रकार वार्ता में एसपी शिवानी तिवारी ने बताया कि सभी पूजा पंडाल व विसर्जन स्थल आदि के पास पुलिस बल व दंडाधिकारी के साथ-साथ भीड़वाले स्थानों पर सिविल ड्रेस में भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे़ उन्होंने कहा कि जिले में सतत निगरानी के लिए मोटरसाइकिल से भी पुलिस की गश्ती की जा रही है़
उन्होंने बताया कि सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर प्राप्त हुए सुझावों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है़ उन्होंने बताया कि पूजा आयोजन समिति को पंडाल में बालू, मोटा कंबल व पर्याप्त मात्रा में पानी रखने के निर्देश दिये गये है़ं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचानेवाले संदेश व फोटो पर विशेष नजर रखी जा रही है़ उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर सीधे पुलिस को बताये़ं इस अवसर पर गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement