Advertisement
कोयल नदी में डूबने से छात्र की मौत, शोक
मझिआंव : थाना क्षेत्र के खरसोता गांव में स्थित कोयल नदी में डूबकर जीएस पब्लिक स्कूल के छात्र सुजीत कुमार साव 13 वर्ष की मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विनय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेज दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार मृतक छात्र सुजीत […]
मझिआंव : थाना क्षेत्र के खरसोता गांव में स्थित कोयल नदी में डूबकर जीएस पब्लिक स्कूल के छात्र सुजीत कुमार साव 13 वर्ष की मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विनय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेज दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार मृतक छात्र सुजीत कुमार (पिता बिनोद प्रसाद साव, ग्राम तरके, थाना मेराल) अपने नाना राजेश्वर साव के घर पर ही रहकर पढ़ता था.
और रविवार को सुबह में नदी में मग लेकर अपने आठ वर्षीय चचेरे मामा मनीष कुमार के साथ कोयल नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान उसका मग पानी में गिर गया. उसने जैसे ही मग लेने के लिए हाथ बढ़ाया, वह गहरे पानी में फिसल गया और तैरने नहीं आने के कारण डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
उसकी मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और मृतक के घर पर पर शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोगों का पूरे दिन तांता लगा रहा. जबकि घरवालों का रो रोकर बेहाल हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement