28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, सीसीटीवी की नजर में रहेगा पंडाल

गढ़वा : बुधवार को शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर सभी पूजा पंडालों में कलश स्थापना की जायेगी. इसके साथ ही सभी जगह मां दुर्गा की आरती शुरू हो जायेगी. कलश स्थापना के पूर्व कई पूजा पंडालों से सुबह में जलयात्रा निकाली जायेगी. पूजा पंडालों से जुड़े श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ सामूहिक रूप से […]

गढ़वा : बुधवार को शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर सभी पूजा पंडालों में कलश स्थापना की जायेगी. इसके साथ ही सभी जगह मां दुर्गा की आरती शुरू हो जायेगी. कलश स्थापना के पूर्व कई पूजा पंडालों से सुबह में जलयात्रा निकाली जायेगी. पूजा पंडालों से जुड़े श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ सामूहिक रूप से स्थानीय जलाशयों पर जायेंगे, जहां वरुण देवता की पूजा कर वहां से जल लेकर अपने पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित करेंगे.
इसके बाद पंडालों में मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा शुरू हो जायेगी. शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे गढ़वा जिले में काफी उत्साह है. जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा रखकर दुर्गा पूजा की तैयारी की गयी है. शारदीय नवरात्र की पूर्व बेला से ही सभी पंडालों एवं मंदिरों से बजे रहे भक्ति संगीत के स्वर ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया है.
नवरात्र के समय किसी पूजा पंडालों में बाहर से आये कथावाचकों का प्रवचन का आयोजन किया गया है, तो कहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण, महाभारत जैसे धार्मिक सीरियल दिखाने की तैयारी है. किसी पंडाल में दुर्गा सप्तसती का पाठ तो कहीं रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ का आयोजन किया गया है. कई गांवों में दुर्गापूजा के अवसर पर अभी भी रामलीला, नाटक अथवा ड्रामा का मंचन किया जाता है. यह परंपरा इस बार भी जगह-जगह देखने को मिल सकती है.
इस बीच सभी पूजा पंडालों के कारीगर व कार्यकर्ता पंडालों और प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर लग गये हैं. गढ़वा शहर स्थित मां गढ़देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में नवरात्र को लेकर विशेष सजावट के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है. जिला मुख्यालय में एक दर्जन से उपर पंडालों का निर्माण किया जा रहा है.
प्रशासन की ओर से भी सभी प्रमुख मंदिर एवं पूजा पंडालों में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन की ओर से सभी मंदिर सहित पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर सभी समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द व भाइचारे के साथ दुर्गापूजा मनाने की अपील की गयी है.
मां गढ़देवी मंदिर में शैलपुत्री पूजन आज
जिला मुख्यालय स्थित मां गढ़देवी मंदिर में बुधवार की सुबह कलश स्थापना की जायेगी. इसके पश्चात शैलपुत्री पूजन होगा. साथ ही परंपरागत रूप से बली पूजन एवं आरती किया जायेगा. मंदिर के पुजारी राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि गुरुवार को द्वितीया के दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप का पूजन होगा. जबकि तृतीय तिथि को चंद्रघंटा, चतुर्थी को कुष्मांडा, पंचमी को स्कंदमाता तथा पष्ठी को कात्यायनी की पूजा के साथ नवपत्रिका का आह्वान किया जायेगा.
तत्पश्चात मूर्ति की स्थापना की जायेगी. मंगलवार को सप्तमी तिथि को सुबह में नौ बजे नदी में नवपत्रिका स्नान पूजन तथा 10.30 बजे से प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. साथ ही इस दिन चक्षुदान एवं कालरात्रि पूजन किया जायेगा. अष्टमी तिथि को महागौरी का पूजन तथा दीप महादान होगा. जबकि गुरुवार के दिन नवमी तिथि को सुबह 10 बजे से सिद्धयात्री पूजन, तीन बजे से हवन, बलि एवं आरती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें