Advertisement
लूट की योजना बनाते हुए पांच अपराधी गिरफ्तार
वंशीधर नगर : पुलिस ने शनिवार की रात धुरकी थाना क्षेत्र के अंबाखोरिया के कनुयाढोढा के निकट लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा,एक रिवॉल्वर,315 का दो जिंदा गोली,0.38 का दो जिंदा गोली, एक खोखा, दो चाकू, दो […]
वंशीधर नगर : पुलिस ने शनिवार की रात धुरकी थाना क्षेत्र के अंबाखोरिया के कनुयाढोढा के निकट लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा,एक रिवॉल्वर,315 का दो जिंदा गोली,0.38 का दो जिंदा गोली, एक खोखा, दो चाकू, दो मोटरसाइकिल बरामद किया. पुलिस ने अपराधियों के बैठने वाले स्थान से शराब का पाउच,सिगरेट,मिक्सचर आदि जब्त किया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने रविवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में उक्त आशय की जानकारी देते हुए इस संबंध में बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद उन्होंने नगरऊंटारी थाना प्रभारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन हेतु टीम बनाकर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. थाना प्रभारी निरंजन कुमार धुरकी थाना के पदाधिकारी के साथ छापामारी के क्रम में अंबाखोरिया के कनुयाढोढा के पास पहुंचे, तो पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया तथा दो अपराधकर्मी अंधेरा का लाभ लेकर भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार अपराधियों में दंड ई थाना क्षेत्र के रारो ग्राम निवासी अयूब अंसारी,मेराल थाना क्षेत्र के बंका ग्राम निवासी जितेंद्र कुमार वियार,धुरकी थाना क्षेत्र के परास पानी निवासी देवपूजन खरवार उर्फ बघवा, डंडई थाना क्षेत्र के बालेखड़ निवासी रणजीत सिंह उर्फ मोहन तथा पचौर ग्राम निवासी अरजेश कुमार सिंह के नाम शामिल है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वे धुरकी से छत्तीसगढ़ जाने वाली गाड़ियों से लूटपाट की योजना बना रहे थे.
अपराधियों ने विगत 27 अगस्त को परास पानी में महिला समूह का पैसा कलेक्ट करनेवाले भारत इनक्लोजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर राजेश पंडित से लूटपाट की बात को स्वीकार किया. लूट की योजना अयूब अंसारी व शिवपूजन सिंह ने बनाया था, जबकि देवपूजन सिंह उर्फ बघवा मैनेजर के आने जाने का लोकेशन दे रहा था. उक्त घटना को दो मोटरसाइकिल से आधा दर्जन अपराधियों ने पिस्टल व चाकू का भय दिखाकर परास पानी के निकट अंजाम दिया गया था. लूटे गये एक लाख सत्रह हजार रुपये नकद व दस्तावेज में से अपराधकर्मियों के निशानदेही पर 10 हजार रुपये नकद व दस्तावेज बरामद कर लिया गया है.
छापामारी टीम में धुरकी थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह,प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राजेश मुंडा, जाहिद अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक खजुद्दीन खान, शिबू सोरेन, अविनाश कुमार गुप्ता, उमेश कुमार व अन्य शामिल थे. प्रेसवार्ता में पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह, नगरऊंटारी थाना प्रभारी निरंजन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement