रंका (गढ़वा) : दलित अधिकार सुरक्षा मंच की रंका प्रखंड इकाई की ओर से एसडीओ को आवेदन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के प्रभारी डॉ नवल कुमार के साथ मारपीट करनेवाले को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए अटल सिंह व कार्तिक पांडेय को दोषी बताया है.
मंच के अध्यक्ष संजय कुमार गौतम, शिवशंकर राम, सुरेंद्र राम, कपिल राम, सीताराम, मुनेश्वर राम आदि ने चेतावनी दी कि छह जून तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे. इधर मूल निवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने भी डॉ नवल कुमार के साथ मारपीट की घटना की निंदा की है. उन्होंने भी आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है.