Advertisement
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयी स्वास्थ्य सहिया, वार्ता करने पहुंचे सीएस के प्रतिनिधि को बंधक बनाया
गढ़वा : अपनी मांगों के समर्थन में जिलेभर की स्वास्थ्य सहिया मंगलवार से हड़ताल पर चली गयी है़ 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गयी सहिया का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरी तरह से पड़ने की उम्मीद है़ हड़ताल पर गयी सहियाओं ने मंगलवार को गढ़वा सदर अस्पताल परिसर में जिला सहिया संघ के […]
गढ़वा : अपनी मांगों के समर्थन में जिलेभर की स्वास्थ्य सहिया मंगलवार से हड़ताल पर चली गयी है़ 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गयी सहिया का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरी तरह से पड़ने की उम्मीद है़ हड़ताल पर गयी सहियाओं ने मंगलवार को गढ़वा सदर अस्पताल परिसर में जिला सहिया संघ के बैनर तले एक सभा आयोजित की़ इसकी अध्यक्षता सहिया संघ की जिला उपाध्यक्ष निरमा देवी ने की़ इस मौके पर सहियाओं ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, वे हड़ताल पर ही रहेंगी़
उन्होंने कहा कि 2011 से कई सहिया का टीबी मरीजों को दवा खिलाने का प्रोत्साहन राशि बकाया है़ बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद उन्हें इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है़ वे सभी मांग करते-करते थक चुके है़ं उधर जिला सहिया संघ के हड़ताल सह धरना स्थल पर वार्ता करने पहुंचे सीएस डॉ कन्हैया प्रसाद के प्रतिनिधि डीएएम तारापद कोइरी व डीपीसी विनय कुमार को सहियाओं ने बंधक बना लिया़
बंधक बनाने के बाद काफी देर तक दोनों को वहां बैठाया गया़ सीएस ने इन दोनों के माध्यम से सभी सहिया से अलग-अलग कागज पर बकाया प्रोत्साहन राशि सहित अपनी अपनी समस्या लिखकर देने को कहा गया था़ इसके लिए सीएस कार्यालय से सादा कागज भी भेजा गया था़ लेकिन सहिया किसी प्रकार का लिखित देने से इंकार करते हुए पूर्व में जमा विपत्र के अनुसार भुगतान की मांग पर अड़ी रही़
हड़ताल पर गयी सहिया की 12 सूत्री मांगों में अन्य राज्यों की तरह मानदेय देने, लंबित प्रोत्साहन राशि का अविलंब भुगतान कराने, सहिया के प्रोत्साहन राशि को प्रत्येक माह के अंत में भुगतान सुनिश्चित कराने, सहिया का पांच लाख का दुर्घटना बीमा कराने , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी सहिया हेल्प डेस्क शुरु कराने, सहिया को एचबीएनसी कीट उपलब्ध कराने, जिला स्तरीय सहिया प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था करने आदि मांगें शामिल है़ं इस मौके पर राज्य सहिया प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, विजयमल साहू, सुभाष पासवान, रंजु मिश्रा, आशा शर्मा सहित बड़ी संख्या में सहिया उपस्थित थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement