वंशीधर नगर : प्रखंड के भोजपुर पंचायत की मुखिया द्वारा मनमानी ढंग से कार्य करने के खिलाफ मुखिया को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पंचायत के उप मुखिया कामेश्वर प्रसाद यादव,वार्ड सदस्य सुनीता देवी, सरोज देवी व समाज सेवी जितेंद्र यादव ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया. उनके इस आंदोलन का समर्थन पंचायत के वार्ड सदस्य शांति देवी, बसंती देवी, विमला देवी, राज मुनी देवी, व वीगन देवी ने भी किया है.
वार्ड सदस्यों का कहना है कि मुखिया द्वारा विना कार्यकारिणी की बैठक किये सभी योजनाओं को मनमाने ढंग से पारित कर लिया जाता है. आरइओ रोड से रेलवे लाइन तक पीसीसी पथ का निर्माण मुखिया पति द्वारा कराया गया. साथ ही मुखिया के घर में 14वें वित्त की राशि से चापाकल लगवाया गया है. पंचायत के बाहर बबीता सिंह के कूप से नाली का निर्माण कराया गया, जिसमें अभिकर्ता भी पंचायत के बाहर का है. वार्ड सदस्यों ने कहा कि एक ही परिवार के दो लोगों को अभिकर्ता मुखिया ने मनमानी ढंग से बना दिया, जबकि पंचायत भवन में बिना काम कराये ही राशि की निकासी कर ली गयी है. वर्ष 2017 -18 में भोजपुर पंचायत में नाली निर्माण की जितनी भी योजनाओं की स्वीकृति मिली एक भी उपयोग में नहीं है. जिस कूप में पानी भी नहीं है,
वहां मुखिया द्वारा नाली का निर्माण अपने पुत्र को अभिकर्ता बना कर करा लिया गया. उक्त सभी कार्यों की जांच करायी जा सकती है. इतनी बड़ी अनियमितता होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर विवश होकर अनशन पर बैठना पड़ा है. जब तक मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी, हमलोग आमरण अनशन पर रहेंगे. इधर भोजपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों के आमरण अनशन का समर्थन नवजवान संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विभूति भूषण चौबे,आप के मंटु पांडेय ने भी किया है. अनशन पर विधायक प्रतिनिधि शहरी अशोक सेठ,लाल मोहन यादव,पिंटू तिवारी,दयाशंकर सिंह,शंकर यादव,राजीव कमलापुरी, विभूति भूषण चौबे,कोलझिकि पंचायत के उपमुखिया राम विजय साह, जितेंद्र चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.