28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरऊंटारी में 24 घंटे बाद खुली दुकानें

एसडीपीओ व एसडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना दो दिन के अंदर जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई करने का मिला आश्वासन वंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार द्वारा दो दिन के अंदर जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद व्यवसायी […]

एसडीपीओ व एसडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना

दो दिन के अंदर जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई करने का मिला आश्वासन
वंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार द्वारा दो दिन के अंदर जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद व्यवसायी संघ का धरना शनिवार को 3.35 बजे समाप्त हो गया. धरना समाप्त होते ही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल जायसवाल ने सभी दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें खोलने की घोषणा करने के बाद दुकानें खुली. व्यवसायी संघ के साथ वार्ता के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी जेबीरस लकड़ा, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का,
बीडीओ मुरली यादव धरना स्थल पर 2.54 बजे पहुंचे. लगभग 40 मिनट तक दोनों पक्षों में हुई वार्ता के बाद व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा दिये गए लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया. वार्ता के समय धरना स्थल पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल जायसवाल,हृदयानंद कमलापुरी, नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी,समाजसेवी विजय केशरी, व्यवसायी संघ के संरक्षक रवि प्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रवि प्रकाश बबलू, रमेश चंद्रवंशी, संतु कसेरा, संजय कसेरा, संजीत कुमार उर्फ छोटू सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी संघ के सदस्य व लोग उपस्थित थे.
क्या था मामला : शुक्रवार को रविप्रकाश के आढ़त के निकट नगर प्रबंधक शाहिद हसन व थाना प्रभारी निरंजन कुमार द्वारा प्लास्टिक जांच करने के क्रम में व्यवसायी संघ के संरक्षक रवि प्रकाश के साथ विवाद बढ़ने के बाद व्यवसायी संघ ने थाना प्रभारी पर संरक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये थे. घटना के बाद नगरऊंटारी की सभी दुकानें बंद हो गयी थी,जो शनिवार को समझौता के बाद खुली.
थाना प्रभारी के समर्थन में उतरी महिलाएं : व्यवसायी संघ द्वारा थाना प्रभारी निरंजन कुमार के तबादले की मांग की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी के समर्थन में टीकर टोला निवासी आरती कुमारी के नेतृत्व में उक्त टोले की महिलाएं थाना पहुंची. आरती कुमारी ने कहा कि थाना प्रभारी निरंजन कुमार के वजह से कई लोगों को शराब से मुक्ति मिल गयी. घरों में अमन चैन आ गयी. उनका काम करने का तरीका अच्छा है. अच्छे लोगों को काम नहीं करने दिया जाता है. उन्होंने बताया कि 95 प्रतिशत महिलाएं इनके कार्य को अच्छा मानती है. थाना प्रभारी की वजह से शराबियों में दहशत कायम है, जिससे हर जगह शांति बनी है. आरती के साथ रेखा देवी, गुड़िया देवी, विन्दा देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी, सरिता देवी, चंदा देवी, सावित्री देवी, मनमती देवी, सरिता देवी, धर्म दुलारी देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं.
वीडियोग्राफी करने गया कैमरामैन का कैमरा छीना : नगरऊंटारी. धरना स्थल पर फोटोग्राफी कराने के लिए एसडीओ द्वारा मजिस्ट्रेट नियुक्त कर भेजे गये कनीय अभियंता संजय मुंडा व फोटोग्राफर के साथ धरना पर बैठे व्यवसायियों द्वारा कैमरे में लिये गये वीडियो का डाटा डिलिट कर दिया गया. कैमरा छीनकर मजिस्ट्रेट व कैमरा मैन दोनों को वहां से भगा दिया गया. थाना में वापस आये कनीय अभियंता संजय मुंडा ने बताया कि हम लोगों के पहुंचने के बाद व्यवसायियों ने हमें चारों ओर से घेर लिया तथा कैमरा छीन कर कैमरे में लिए गए वीडियो के सारे डाटा के रिकॉर्ड समाप्त कर फोटोग्राफर सहित हमें वहां से भगा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें