19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केतार में सोलर लाइट लगाने के मामले में लाखों रुपये का गबन

केतार प्रखंड के पाचाडुमर एवं बलीगढ़ पंचायत में निर्धारित दर से अधिक राशि पर सोलर लाइट क्रय की गयी नगरऊंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने जांच के बाद विभागीय कार्रवाई व राशि वसूली की अनुशंसा की गढ़वा : जिले के केतार प्रखंड के पाचाडुमर एवं बलीगढ़ पंचायत में सोलर लाइट अधिष्ठापन के मामले में लाखों रुपये […]

केतार प्रखंड के पाचाडुमर एवं बलीगढ़ पंचायत में निर्धारित दर से अधिक राशि पर सोलर लाइट क्रय की गयी

नगरऊंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने जांच के बाद विभागीय कार्रवाई व राशि वसूली की अनुशंसा की
गढ़वा : जिले के केतार प्रखंड के पाचाडुमर एवं बलीगढ़ पंचायत में सोलर लाइट अधिष्ठापन के मामले में लाखों रुपये की हेराफेरी की गयी है़ इसको लेकर नगरऊंटारी अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने दोनों पंचायतों के मुखिया व पंचायत सेवक पर कार्रवाई की अनुशंसा की है़ एसडीओ ने अपने पत्रांक 252 व 253, दिनांक 22 जून 2018 में कहा है कि पाचाडुमर व बलीगढ़ पंचायत में सोलर लाइट अधिष्ठापन में विहित प्रक्रिया का अनुपालन नहीं करते हुए बाजार दर से अधिक दाम पर सोलर लाइट खरीद कर अधिष्ठापित किया गया है़ ज्रेडा के नियमानुसार निर्धारित अधिकतम दर 17890 प्रति यूनिट की दर से सोलर लाइट लगायी जा सकती है़
लेकिन इन दोनों पंचायतों में इस नियम की अनदेखी की गयी है़ इसमें स्थानीय सोलर दुकानदारों से इसका अधिष्ठापन कराते हुए पाचाडुमर पंचायत में 23500 एवं बलीगढ़ पंचायत में 34125 रुपये प्रति यूनिट की दर से सोलर लाइट लगवायी गयी है़ पाचाडुमर पंचायत में 50 तथा बलीगढ़ पंचायत में 14 सोलर लाइट लगायी गयी है़ इस प्रकार दोनों पंचायतों में क्रमश: 280500 तथा 227290 लाख रुपये ज्यादा राशि का भुगतान दुकानदारों को किया गया है़ एसडीओ श्रीनारायण ने इस अनियमितता के लिए पाचाडुमर की मुखिया अलका देवी व बलीगढ़ पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव व तत्कालीन पंचायत सेवक को दोषी बताते हुए उनसे राशि वसूल करने एवं विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है़
बिना सोलर लाइट लगाये भी कर दिया गया भुगतान
केतार प्रखंड के पाचाडुमर व बलीगढ़ पंचायत में सोलर लाइट अधिष्ठापन में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत केतार की प्रखंड प्रमुख सुमन देवी ने उठाया था़ उनके शिकायत के आलोक में उपायुक्त ने इस मामले की जांच के लिए नगरऊंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण को निर्देशित किया था़ केतार प्रखंड प्रमुख ने अपनी शिकायत में कहा था कि साल 2016-17 में 14 वें वित्त की राशि से उक्त दोनों पंचायतों में जो सोलर लाइट लगायी गयी है़ उसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है़ जांच के दौरान एसडीओ ने पाया कि पाचाडुमर पंचायत में 50 सोलर लाइट अधिष्ठापन से संबंधित राशि की निकासी की गयी है़
लेकिन इसमें से मात्र 38 सोलर लाइट ही कार्यरत है़ं जबकि शेष में से सात लगाने के बाद से ही खराब हैं. दो सड़क बनाने व आंधी में खराब हो गये व एक सोलर लाइट चोरी कर ली गयी है. जबकि दो सोलर लाइट लगायी ही नहीं गयी है़ दो सोलर लाइट बिना लगाये ही 23500रुपये प्रति यूनिट की दर से मेसर्स इसलाम अंसारी कुल 1175000 रुपये का भुगतान कर दिया गया़
एसडीओ ने अपने पत्र में इसे सरकारी गबन बताते हुए मुखिया, पंचायत सेवक एवं संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है़ इसी तरह बलीगढ़ पंचायत में श्रीराम म्यूजिक महल के हेमंत कुमार से प्रति यूनिट 34125 रुपये की दर से कुल 14 सोलर लाइट लगाने के एवज में 477750 रुपये का भुगतान किया गया है़ नियमानुसार पांच साल तक दोनों एजेंसियों को रखरखाव भी करना है़ लेकिन उनकी ओर से खराब सोलर लाइट की मरम्मत नहीं की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें