कुपोषित लोगों के कार्य करने एवं समझने की शक्ति कम हो जाती है़
Advertisement
विकास के लिए कुपोषण मिटायें : उपायुक्त
कुपोषित लोगों के कार्य करने एवं समझने की शक्ति कम हो जाती है़ गढ़वा : गढ़वा जिले में शुक्रवार को पोषण अभियान की शुरुआत की गयी है़ इसके तहत गांव में कुपोषित बच्चे, कुपोषित गर्भवती महिलाएं, बालिकाएं आदि की पहचान कर उनको कुपोषण से मुक्त करने का अभियान चलाया जायेगा़ पोषण अभियान की शुरुआत के […]
गढ़वा : गढ़वा जिले में शुक्रवार को पोषण अभियान की शुरुआत की गयी है़ इसके तहत गांव में कुपोषित बच्चे, कुपोषित गर्भवती महिलाएं, बालिकाएं आदि की पहचान कर उनको कुपोषण से मुक्त करने का अभियान चलाया जायेगा़ पोषण अभियान की शुरुआत के मौके पर समाहरणालय से गोविंद उवि के मैदान तक जागरूकता रैली निकाली गयी़इसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया़ रैली का नेतृत्व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय ने किया़ जुलूस के समापन मौके पर गोविंद उवि के मैदान में एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
इसमें उपस्थित सभी लोगों ने 2022 तक गढ़वा जिला सहित पूरे देश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का शपथ लिया़ शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि सेविका व संस्था के लोग शपथ लेने के बाद इसे स्वयं के जीवन में उतारें तथा दूसरों को भी कुपोषण से मुक्त करने का काम करे़ं उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है़ कुपोषित लोगों के कार्य करने एवं समझने की शक्ति कम हो जाती है़ जब तक देश से कुपोषण समाप्त नहीं होगा, देश का पूर्णत: विकास नहीं हो पायेगा़
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय ने कहा कि जिलास्तर से इस कार्यक्रम की शुरुआत के बाद अब इसे गांवस्तर व टोलास्तर तक पहुंचाया जायेगा़ उन्होंने कहा कि गांव में मिलनेवाले खाद्य पदार्थों का सेवन करके भी कुपोषण को दूर भगाया जा सकता है़ गर्भधारण करनेवाली माताओं को अपने पोषण के बारे में ज्यादा जागरूक रहने की आवश्यकता है़ इस मौके पर आंगनबाड़ी कर्मचारी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा, इम्तेयाज अंसारी, रेडक्रॉस सोसाइटी के विजय कुमार केसरी, अवार्ड संस्था के सचिव सुरेंद्र दुबे, सर्वांगीण ग्रामीण विकास समिति के सचिव विनोद सोनी, सीडीपीओ अर्चना सिन्हा, पर्यवेक्षिका राणा तब्बसुम, प्रतिमा कुमारी, एकतानाथ सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement