गढ़वा : शहर के मदरसा रोड स्थित मदरसा तबलीगुल इस्लाम में मंगलवार को जिले भर के 105 हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया़ गढ़वा जिले से इस वर्ष 105 हजयात्री हज यात्रा के लिए जा रहे हैं. प्रशिक्षण सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चला, जिसमें प्रशिक्षण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के हज कमेटी के प्रशिक्षक अलहाज मुफ्ती मोजाहिद हुसैन ने प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्होंने हज यात्रा पर जाने वाले हजयात्रियों को हज से जुड़ी पुरी अरकान को बारिकियों से बताया गया,
ताकि उनका हज आसानी से मुकम्मल हो जाये. इस अवसर पर झारखंड हज कमेटी के दो सदस्यों ने भी गढ़वा पहुंचकर हज यात्रा के लिए हज यात्रियों के बीच अपनी विचार रखी एवं एक हेल्पलाइन नंबर भी हाजियों को उपलब्ध कराया गया, ताकि हाजियों को कोई समस्या ना हो़ इस कार्यक्रम में डॉ यासीन अंसारी, हाजी निजामुद्दीन अंसारी, नि:शुल्क कपड़ा बैंक के संचालक शौकत खान, हाजी हाफिज शमीम, मुफ्ती मोजाहिद हुसैन, जामा मसजिद के पेश इमाम हाजी हाफिज समद, मौलाना लेयाकत, मौलाना मुख्तार, मौलाना सहवाद सहित सैकड़ों हज पर जाने वाले जायरीन व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे.