गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को धारदार हथियार से मार कर एक महिला समेत चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घायलों में मुनेश्वर शुक्ला, ऋषिकेश शुक्ला, प्रेमवती देवी तथा अविनाश शुक्ला शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायल मुनेश्वर शुक्ला ने बताया कि गांव के ही रुद्र प्रताप शुक्ला, उनकी बहन करुणा शुक्ला, मनु प्रताप शुक्ला ने टांगी से मार कर घायल कर दिया.