गढ़वा के चिरौँजियां गांव के पास प्रेमिका से मिलने आया था युवक
Advertisement
प्रेमिका से मिलने गये युवक की हत्या कर कुएं में फेंका
गढ़वा के चिरौँजियां गांव के पास प्रेमिका से मिलने आया था युवक प्रेमिका, उसकी मां व दो युवकों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ मेराल : गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव के समीप प्रेमिका से मिलने गये एक युवक की हत्या कर दी गयी़ युवक का शव अरंगी मोड़ स्थित एक […]
प्रेमिका, उसकी मां व दो युवकों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
मेराल : गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव के समीप प्रेमिका से मिलने गये एक युवक की हत्या कर दी गयी़ युवक का शव अरंगी मोड़ स्थित एक कुएं से बरामद किया गया है़ युवक की पहचान मेराल के चरकापत्थर निवासी कमालुद्दीन अंसारी के पुत्र परवेज आलम के रूप में की गयी है़
इस संबंध में प्रेमिका, उसकी मां एवं दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ इस संबंध में मृतिका के पिता कमालुद्दीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी सरफूल्लाह अंसारी की पुत्री तब्बसुम ने उसके पुत्र को फोन कर चिरौँजिया अपने मौसी के घर के पास बुलाया था़ युवती अपने मौसा अब्दुल अंसारी के घर शादी में हिस्सा लेने के लिए गयी हुई थी़ कमालुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र को चिरौंजिया छोड़ने के लिए शोएब व मेराज नामक दो युवक छोड़ने गये थे़ उसने आरोप लगाया कि सरफुल्लाह, उसकी पत्नी व बेटों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी है़ घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा लाया़
15 मिनट में ही परवेज चला गया था :
इस संबंध में युवती ने पुलिस को बताया कि परवेज उससे मिलने रात के 11.30 बजे आया था़ उसके साथ वह करीब 15 मिनट तक थी़ इसके बाद परवेज अपने घर जाने के लिए चला गया था़ आगे उसके साथ क्या हुआ, इस संबंध में उसे जानकारी नहीं है़ जबकि परवेज को छोड़ने गये युवक शोएब व मेराज ने पुलिस को बताया कि वे उसे जब छोड़ने के लिए गये थे, तब परवेज ने उनसे कहा था कि 10 मिनट के बाद वह उनसे यहीं मिलेगा़ लेकिन उसके काफी देर तक नहीं आने पर उसे छोड़कर वे अपने-अपने घर चले आये़ पुलिस मामले के सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है़
मामले की जांच की जा रही है : समीर तिर्की
इस संबंध में एसडीपीओ समीर तिर्की ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है़ पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ मामले का खुलासा जल्द हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement