12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण के लिए हर व्यक्ति 10 पौधा लगायें

नामधारी कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध प्रतियोगिता गढ़वा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ अखिलानंद पांडेय ने कहा कि भौतिकता भरी वर्तमान समय में लोग अपने जीवन का उत्थान […]

नामधारी कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध प्रतियोगिता

गढ़वा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ अखिलानंद पांडेय ने कहा कि भौतिकता भरी वर्तमान समय में लोग अपने जीवन का उत्थान भूलते चले जा रहे हैं. साथ ही अपने स्वार्थ के कारण अपने पृथ्वी मां का कल्याण भी भूल गये हैं. इसके कारण पर्यावरण के ऊपर घोर संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबों को पर्यावरण के प्रति सचेत होने की जरूरत है. उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में 10 पौधे लगाने का संकल्प लेने को कहा.

इस अवसर पर डॉ अजय प्रसाद ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग करने से पर्यावरण का काफी नुकसान होता है. इसलिए आज पर्यावरण दिवस के अवसर हम सब पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लें. डॉ बीपी पांडेय ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा. खासकर युवाओं को इसमें विशेष रुचि लेनी होगी. तभी पर्यावरण को बचाने में सफलता मिल सकती है. कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज पाठक ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो आशीष कुमार वैद्य ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं एनसीसी छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभायी. इस मौके पर डॉ सुवर्ण महतो, डॉ प्रवीण प्रभाकर, डॉ घनश्याम पांडेय, डॉ सीपी मेहता, सुशील सिंह, मुखलाल सिंह, अवधकिशोर सिंह, अनिल गुप्ता, अंजनी राय, दयानंद प्रसाद, अविनाश पासवान, ऋण कुमारी, सीमा कुमारी, रिंकी कुमारी, कविता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

पर्यावरण के लिए लगायें पांच पौधे

वंशीधर नगर. प्रखंड के भोजपुर पंचायत के अलकर ग्राम में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने पर्यावरण के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए किया. उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी है कि पर्यावरण को बचाने के लिए कम से कम पांच पौधा अवश्य़ लगायें. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण इतना दूषित हो चुका है कि आने वाले समय में लोगों को शुद्ध पीने का पानी व हवा नहीं मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई पर रोक लगानी होगी. उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शराब नहीं बनायें तथा न पीयें. उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है. कार्यक्रम के बाद सभी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा जंगलों से इकट्ठा किये गये जड़ी बूटी को देखा गया, जिसमें सतावर लाह, पलाश का फूल, पालक का अबीर सहित अन्य चीज़ें शामिल थी. कार्यक्रम में वन पदाधिकारी उदय शंकर, फॉरेस्टर सत्येंद्र शुक्ला, प्रोफेसर महमूद आलम, लालमोहन यादव, आनंद सिंह, विजय सिंह, तारा देवी, पार्वती देवी, जितेन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.

पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरूरी : एसडीअो

वंशीधर नगर. विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को सामाजिक संस्था समाधान व मंदिर समिति व प्रशासनिक पदाधिकारी ने बाबा वंशीधर मंदिर परिसर में पौधरोपण का कार्य किया व संकल्प लिया की इस मंदिर परिसर को पूरी तरह से फ़ूलों से सजाना है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही बदलाव लाया जा सकता है. वहीं थाना प्रभारी श्री निरंजन कुमार ने कहा कि पूरे मंदिर में विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे लगाये जाने की जरूरत है.

इसके लिए सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें. मौके पर मंदिर के ट्रस्ट राजेश प्रताप देव ,समाधान सदस्य हृदया प्रसाद कमलापुरी, लवली आनंद, संतोष कुमार, दीपक कुमार, अश्विनि कुमार, सुचित सिन्हा, सुजीत अग्रवाल, विजय कुमार, मंटू पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

प्रदूषण को खत्म करने का लिया संकल्प

वंशीधर नगर : विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत के चेचरिया स्थित नवनिर्मित पंचायत परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने पौधरोपण किया. पौधरोपण करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि अगर दुनिया में तेजी से फैलते प्रदूषण पर काबू नहीं पाया गया, तो वह दिन दूर नहीं जब हम सबों को सांस लेना दूभर हो जायेगा. पांच जून को दुनिया भर में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद है दुनिया वालों को पर्यावरण के सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूक करना. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन रखा गया है.

यानि प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कैसे खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करें और न करने दें. उन्होंने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक पौधा लगायें और उसे बचाये. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से शुद्ध वायु मिलेगा. मौके पर बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त, वार्ड पार्षद रंजन कुमार, सुनीता देवी राजकुमार, संध्या देवी, चंद्रावती देवी ,राजेश कुमार ,पुष्पा देवी, नीरज कुमार ,नगर मिशन प्रबंधक विकास कुमार, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें