22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप में खिलाड़ियों को मिला प्रमाण पत्र पांच दिवसीय समर कैंप का समापन

गढ़वा : गढ़वा जिला तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में चल रहे समर कैंप का गुरुवार को समापन हो गया. समापन के मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं किट प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ज्ञान निकेतन स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद […]

गढ़वा : गढ़वा जिला तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में चल रहे समर कैंप का गुरुवार को समापन हो गया. समापन के मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं किट प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ज्ञान निकेतन स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने कहा कि गढ़वा में पहली बार ओलिंपिक संघ के सहयोग से तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में इस तरह का प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया,

जिसमें 13 खेल शामिल किये गये. यह काफी सराहनीय प्रयास है. इससे कई बच्चे आगे चल कर एक अच्छे खिलाड़ी बनेंगे. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार तूफानी ने कहा कि बच्चों के लिए पांच दिन काफी उत्साह पूर्ण रहा. दूरदराज के क्षेत्रों से खिलाड़ी इस कैंप में भाग लिये और खेल के तकनीकी ज्ञान प्राप्त किये. तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष केके यादव ने कहा कि खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बशर्ते उन्हें एक मंच प्रदान किया जाये. इस मौके पर आयोजन समिति के सचिव सत्येंद्र प्रसाद यादव, तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव अजय यादव, उपाध्यक्ष अशर्फी राम, सदस्य धर्मेंद्र पाल,

विनय पाल आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे. मौके पर आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अजयकांत ,तीरंदाजी के कोच बुद्धेश्वर मंडल ,खोखो के कोच शशि कुमार, कुश्ती के कोच नीलेश ठाकुर ,एथलेटिक्स के रामाशंकर सिंह, हाफकिडो के राम प्रवेश तिवारी, बास्केटबॉल के किशोर कुणाल, फुटबॉल के उपेंद्र कुमार, योग के लक्ष्मण राम, रजत चंद्रवंशी, अभय कांत सहित कई अभिभावक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें