वंशीधर नगर : स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने सोमवार को प्रखंड के अधौरी ग्राम में भूमि संरक्षण विभाग ने 17 लाख 85 हजार की लागत से लोहरहा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया. इसके बाद विधायक श्री शाही ने शिक्षा विभाग द्वारा 6.13 लाख की लागत से बनवाये गये प्राथमिक विद्यालय अधौरी के भवन का उदघाटन किया. इस मौके पर श्री शाही ने कहा कि अधौरी ग्राम की जनता विकास के समर्थक हैं.
यहां के लोग व्यक्तिगत कार्य के बजाय सामूहिक कार्य की बात करते हैं. इसलिए मैं इस गांव की जनता का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किये गये वायदे को आज पूरा कर रहा हूं. इस तालाब के जीर्णोद्धार हो जाने से पानी का ठहराव होगा, जिससे स्तर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि गांव में यदि आंगनबाड़ी केंद्र हैं, तो भवन बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि फरहा डैम के निर्माण के लिए प्रयास करूंगा. इसका प्रस्ताव बनवाकर सरकार को भेजवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद क्षेत्र का विकास करना है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि विकास के साथ विवाद नहीं होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि गांव खुशहाल हो.
उन्होंने कहा कि जंगल कटने से वर्षा प्रभावित हो रही है, जिसके कारण जलस्तर नीचे जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुशदंड मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय बनवाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जो लंबित है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 में नीर निर्मल योजना के तहत पेयजल टावर के लिए प्रस्ताव भेजूंगा. समारोह को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र राम, पृथ्वीनाथ तिवारी, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन प्रसाद यादव, बीडीसी संगीता देवी सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामाश्रय राम, कनीय अभियंता अनिल कुमार, उदयचंद तिवारी, राकेश चौबे, बिभूति भूषण चौबे, मुनिप यादव, वार्ड सदस्य रेशम देवी, प्रशांत सिंह, अशोक सेठ, विनय पांडेय, सत्येंद्र चौधरी, धनंजय तिवारी, विकास पांडेय, गोपाल तिवारी, सीआरपी संजय कुमार सिंह, अजय प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.