28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलइडी लाइट से जगमग होगा गढ़वा नगर परिषद

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में एलइडी लाइट अधिष्ठापन को लेकर स्टेट होल्डर मीटिंग अध्यक्ष पिंकी केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार व एमएम इइएसएल कंपनी के प्रतिनिधि सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे़ बैठक में कहा गया […]

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में एलइडी लाइट अधिष्ठापन को लेकर स्टेट होल्डर मीटिंग अध्यक्ष पिंकी केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार व एमएम इइएसएल कंपनी के प्रतिनिधि सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे़ बैठक में कहा गया कि शहर में अभी तक 775 सोडियम वेपर लाइट पहले से लगायी गयी है़ उसे पूरी तरह से बदल कर 90 वॉट व 45 वॉट का एलइडी लाइट लगायी जाये़ इसके अलावा सभी 21 वार्डों के वैसे पोल जो पहले से खाली हैं या नया पोल लगाया गया है़

उसमें इस लाइट का अधिष्ठापन किया जाये़ इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि लगायी गयी एलइडी लाइट का रखरखाव सात वर्षों तक एमएस इइएसएल कंपनी की ओर से की जायेगी़ सात साल के पश्चात इसे नगर परिषद को हस्तांतरित किया जायेगा़ इस दौरान यह भी बताया गया कि इस एलइडी लाइट के लगने से 80 प्रतिशत बिजली बिल की बचत होगी़ साथ ही सभी का नियंत्रण एक ही स्थल से किया जायेगा़ इससे दिन में जलते रहनेवाले एलइडी लाइट को बंद करने की समस्या या खराब पड़े लाइट की मरम्मत की समस्या से मुक्ति मिलेगी़

इस कार्य के लिए गढ़वा नगर परिषद को अधिष्ठापन एवं रखरखाव के लिए 28 लाख रूपये प्रतिवर्ष बिजली बिल देना होगा़ बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले चरण में गढ़वा शहर में 1159 लाइट की आवश्यकता के विरुद्ध 775 एलइडी लाइट लगायी जाये़, जबकि शेष सोलर लाइट दूसरे फेज में लगायी जाये. बैठक में उपरोक्त के अलावा विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार केसरी, वार्ड पार्षद गजाला सिद्दीकी, रेनू देवी, दिनेश गोड़, अंजू देवी, घनश्याम प्रसाद, दुर्गा देवी, कमला देवी, स्नेहा देवी, सत्यवती देवी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें