टेंडर हाट्स स्कूल में मातृ दिवस मना
Advertisement
नये समाज के निर्माण में मां की भूमिका अहम
टेंडर हाट्स स्कूल में मातृ दिवस मना गढ़वा : शहर के दीपवां स्थित टेंडर हर्टस स्कूल में रविवार को मातृ दिवस का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक अन्वेषक ने मां की प्रधानता उनकी योगदान व समाज के बनावट में सहयोग को रेखांकित किया़ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रा रागिनी कुमारी […]
गढ़वा : शहर के दीपवां स्थित टेंडर हर्टस स्कूल में रविवार को मातृ दिवस का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक अन्वेषक ने मां की प्रधानता उनकी योगदान व समाज के बनावट में सहयोग को रेखांकित किया़ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रा रागिनी कुमारी ने मां के जीवन पर एक वृत्तचित्र के माध्यम से स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया़
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने मातृ दिवस पर अपने विचार रखे़ विद्यालय के छात्र सोमदेव के गीत तू इतनी दूर क्यू हैं मां गीत के बोल पर उपस्थित महिलाओं के आंखों से आंसू निकल पड़े़ इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मां के ऊपर नृत्य व गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया़ मौके पर विद्यालय अभिभावक सुनीता सिंह ने कहा कि आज एक दिन ही नहीं, बल्कि जीवन पर्यंत तक मां का वात्सल्य को याद रखे़ उन्होंने कहा कि नये समाज के निर्माण में मां की भूमिका अहम है तथा सभी मां को विद्यालय को सहयोग करना चाहिए और विद्यालय को गति देने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अभिभावक गोष्ठी में कुछ ही मां मिल पाती है, लेकिन आज बहुत सी मां से मिलना होता है़ स्नेह रोशन ने कहा कि मां आज बहुत संघर्षमयी है, लेकिन हताश न हो़ मां दुनिया की सबसे बड़ी शिक्षक है और शिक्षक कभी हताश नहीं होते़ सोनी कुमारी ने कहा कि मां का पहला कर्तव्य बच्चे को स्वस्थ रखना है़ ज्योति पांडेय ने कहा कि सभी सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि सभी मां की इज्जत करनी चाहिए़ कार्यक्रम का संचालन शशि श्री ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राजदीप कुमार ने किया़ इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement