23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसरी पंचायत के ग्रामीणों ने शराब को कहा, बाय-बाय

खरौंधी : विगत डेढ़ माह से खरौंधी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे नशामुक्ति अभियान के तहत रविवार को सिसरी पंचायत में नशामुक्ति अभियान चलाया गया़ खरौंधी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह की अगुवायी में इस नशामुक्ति अभियान के तहत थाना क्षेत्र के सिसरी पंचायत के सभी गांव व टोलों में जागरूकता रैली निकाली […]

खरौंधी : विगत डेढ़ माह से खरौंधी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे नशामुक्ति अभियान के तहत रविवार को सिसरी पंचायत में नशामुक्ति अभियान चलाया गया़ खरौंधी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह की अगुवायी में इस नशामुक्ति अभियान के तहत थाना क्षेत्र के सिसरी पंचायत के सभी गांव व टोलों में जागरूकता रैली निकाली गयी़ इस दौरान पंचायत क्षेत्र के सिसरी, अंधरी, बैंतरी, केवाल व माहोगड़ई के घर-घर जाकर लोगों से इस मुहिम में शामिल होने व इसे सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी़

जागरूकता अभियान के दौरान काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने इसमें भाग लिया़ सभी ग्रामीणों ने शराबबंदी का समर्थन करते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन में चल रहे इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की़ ग्रामीणों ने कहा कि वे आज से ही इस क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी का संकल्प लेते हैं और शराब के कारोबार को प्रतिबंधित करते है़ं

शराबबंदी लागू करने एवं इसमें संलिप्त लोगों पर नजर रखने के लिए ग्रामीणों की एक कमेटी गठित की गयी़ इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को नशामुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण कराया़ थाना प्रभारी के इस अभियान के बाद शराब बनाने व बेचने में शामिल कुछ लोगों ने स्वत: ही शराब से भरे कई भैट शराब, करीब एक क्विंटल जावा महुआ व शराब बनाने के अन्य सामान सौंप दिया़ जिसे ग्रामीणों एवं नशामुक्ति में शामिल लोगों ने वहीं नष्ट कर दिया़ इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं एवं स्कूली छात्र भी काफी संख्या में शामिल थे़ इस मौके पर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभ्य समाज में नशाखोरी का कोई स्थान नहीं है़

उन्होने कहा कि नशाखोरी की लत ने आज हमारी सामाजिक एवं सांस्कृतिक ताना-बाना को ध्वस्त कर दिया है़ नशाखोरी के कारण हमारी वर्तमान पीड़ी में आपराधिक प्रवृति बढ़ी है़ इस अवसर पर मुखिया महेंद्र साव ने कहा कि थाना प्रभारी के नशामुक्ति अभियान व शराबबंदी का वे सभी पूरी तरह से समर्थन करते है़ं वे इस मुहिम की सफलता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे़ इस अवसर पर एएसआइ शिरिशचंद्र महतो, संतोष बैठा, उदय मेहता, अशोक ठाकुर, ब्रह्मदत प्रसाद, परीखा राम, शंभु सिंह, कृष्णा साह, गुड्डु कमार, चानो कुंवर, बुधनी देवी, धीरो देवी, वैष्णवी कुमारी, कुंती देवी आदि उपस्थित थे़ उल्लेखनीय है कि प्रत्येक रविवार को नशामुक्ति के लिए तय पंचायत में नशामुक्ति अभियान चलायी जाती है़ पिछले पांच रविवार से अलग-अलग पांच पंचायतों खरौंधी, कुपा, करीवाडीह, मझिगावां व राजी में इस तरह का अभियान चलाया गया है़ अगले तीन रविवार को शेष तीन पंचायतों अरंगी, सूंडी व चंदनी में यह अभियान चलाया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें