1656 में 604 शौचालय ही पूर्ण हुए हैं
Advertisement
प्रशासन के लिए तीन दिन में 1052 शौचालय बनाना चुनौती
1656 में 604 शौचालय ही पूर्ण हुए हैं वंशीधर नगर : प्रखंड के हलिवंता कला, चितविश्राम व नरही पंचायत को 15 मई को ओडीएफ घोषित किया जाना है. तीन दिन शेष बचे हैं. तीन दिन में 1052 शौचालय का निर्माण किया जाना चुनौती पूर्ण कार्य है. यह एक यक्ष प्रश्न है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार […]
वंशीधर नगर : प्रखंड के हलिवंता कला, चितविश्राम व नरही पंचायत को 15 मई को ओडीएफ घोषित किया जाना है. तीन दिन शेष बचे हैं. तीन दिन में 1052 शौचालय का निर्माण किया जाना चुनौती पूर्ण कार्य है. यह एक यक्ष प्रश्न है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 1656 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 604 शौचालय पूर्ण किये गये हैं. 553 शौचालयों के निर्माण का कार्य प्रारंभ ही नहीं हो पाया है. ऐसी स्थिति में 15 मई को उक्त पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करना मुश्किल दिख रहा है. नरही पंचायत में 633 लक्ष्य के विरुद्ध 157 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. 111 शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा चुका है.
जबकि 270 शौचालय के निर्माण का कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है. वहीं हलिवंता कला पंचायत में 708 शौचालय के लक्ष्य के विरुद्ध 441 शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है. 91 शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई कर लिया गया है. वहीं 52 शौचालयों के निर्माण का जारी प्रारंभ ही नहीं हुआ है. चितबिश्राम पंचायत में 823 शौचालय निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 314 शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. वहीं 191 शौचालय निर्माण के लिए गड्ढों की खुदाई कर लिया गया है, जबकि 159 शौचालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है. उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि नरही पंचायत के नरही ग्राम में 163 लक्ष्य के विरुद्ध 24 शौचालय निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है. 48 के लिए गड्ढे खोदे जा चुके हैं. जबकि 73 शौचालयों के लिए कार्य शुरू ही नहीं हो पाया है.
जासा ग्राम में 160 लक्ष्य के विरुद्ध 11 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है. 35 के लिए गड्ढे खोदे जा चुके हैं. जबकि 93 के लिए कार्य की शुरुआत भी नहीं किया गया है. सिंहपुर ग्राम में 126 लक्ष्य के विरुद्ध मात्रा एक शौचालय का निर्माण पूर्ण हुआ है. 11 के लिए गड्ढे खुद गये हैं, जबकि 94 शौचालय का कार्य शुरू ही नहीं किया गया है. सलसलादि ग्राम में 86 लक्ष्य के विरुद्ध 31 का कार्य पूर्ण,10 पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. वहीं मार्चवार ग्राम की स्थिति सबसे बेहतर है 598 लक्ष्य के विरुद्ध 90 शौचालय पूरे हो चुके हैं.
हलिवंता कला पंचायत में 293 के विरुद्ध 210 शौचालय पूर्ण हो चुके हैं. हलिवंता खुर्द ग्राम में 80 के विरुद्ध 72 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. सुलसुलिया ग्राम में 94 शौचालय के विरुद्ध 35 का निर्माण कार्य पूर्ण है. जबकि 30 का कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है. जोरमा ग्राम पहले ही ओडीएफ हो चुका है. झरिया ग्राम में 22 लक्ष्य के विरुद्ध एक भी शौचालय का कार्य पूरा नहीं हो सका है. पतरिहा कला में 77 के विरुद्ध 26 का निर्माण पूर्ण है. पतरिहा खुर्द ग्राम में 107 शौचालय के विरुद्ध 63 शौचालय का निर्माण किया जा चुका है,
वहीं महदेइया ग्राम पहले ही ओडीएफ हो चुका है. चितबिश्राम ग्राम में 272 लक्ष्य के विरुद्ध 95 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 52 शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया गया है. मगरदह ग्राम में 132 लक्ष्य के विरुद्ध 42 शौचालय का निर्माण पूरे हो चुके हैं. जबकि 72 पर कार्य की शुरुआत नहीं हो पाया है. बरडीहा ग्राम में 271 लक्ष्य के विरुद्ध 112 पूर्ण हो चुका है, जबकि 35 पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. वही बंबा ग्राम में 148 के विरुद्ध 65 पूर्ण हो चुका है तथा शेष पर कार्य प्रारंभ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement