राज्यपाल से मिलने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया
Advertisement
एसपी के तबादले को लेकर राज्यपाल से मिलेगा संघ
राज्यपाल से मिलने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया कलमबद्ध हड़ताल समाप्त करने को लेकर पुन: 14 मई को बैठक करने का लिया गया निर्णय गढ़वा : अधिवक्ता आशीष दुबे प्रकरण को लेकर गुरुवार को गढ़वा व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष अलख निरंजन चौबे की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं […]
कलमबद्ध हड़ताल समाप्त करने को लेकर पुन: 14 मई को बैठक करने का लिया गया निर्णय
गढ़वा : अधिवक्ता आशीष दुबे प्रकरण को लेकर गुरुवार को गढ़वा व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष अलख निरंजन चौबे की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई. बैठक में आशीष दुबे प्रकरण में आगे की रणनीति को लेकर अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी राय रखी़ तत्पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं की एक कमेटी का गठन किया. उक्त कमेटी ने गढ़वा पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिवक्ता की पिटाई और इससे जुड़े सभी बातें प्रभारी न्यायधीश व राज्यपाल से मिल कर न्यायहित में कार्य करने का अनुरोध करेंगे़ साथ ही पुलिस अधीक्षक का अविलंब स्थानांतरण की भी मांग करेंगे,
ताकि वे जांच प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर सके़ अधिवक्ताओं ने कहा कि एसपी के यहां रहते निष्पक्ष जांच नहीं करायी जा सकती़ मौके पर उपस्थित पीड़ित अधिवक्ता आशीष दुबे ने कहा कि उनके परिवार, रिश्तेदार व मित्र को केस उठाने की धमकी दी जा रही है़, जिससे पूरा परिवार दहशत में है़ इस प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक मो अर्शी के द्वारा कोई भी अप्रिय घटना करायी जा सकती है़ इसे लेकर एक कमेटी का गठन किया गया, उनमें अध्य्क्ष अलख निरंजन चौबे, महासचिव भृगुनाथ चौबै, विजय कुमार पांडेय, मृत्युंजय तिवारी, प्रमोद कुमार, राकेश त्रिपाठी, परेश कुमार तिवारी शामिल है़
साथ ही कलमबंद हड़ताल समाप्त करने को लेकर 14 मई सोमवर को पुनः बैठक करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया़ इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा अधिवक्ता परशुराम तिवारी, सच्चिदानंद धर दुबे, अशोक पटवा, मंजूर अंसारी, अरविंद पांडेय, राघवेंद्र शुक्ल, शशिमणि पांडेय, मनोज चतुर्वेदी, सतीश मिश्र, पंकज कुमार, राकेश शुक्ल, साकेत प्रताप देव, कुश कुमार सिंह, अभय तिवारी, सुशील तिवारी, अजय राम, प्रभात चौबे, दीपक सिंह, इकबाल सिद्दीकी, गोपेश कृष्ण सिंह, दीपक कुमार, जीतेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement