बंशीधरनगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को शौचालय निर्माण को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, सभी गांव के जल सहिया, प्रखंड समन्वयक, वेंडर व जेएसएलपीएस कर्मियों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने सभी कर्मियों को 31 मई तक नगरउंटारी प्रखंड को ओडीएफ करने का निर्देश दिया. बैठक में ससमय कार्य पूरा करने के लिए रणनीति बनायी गयी. पंचायतवार वेंडर को टैग करते हुए निर्देश दिया गया कि शौचालय निर्माण में सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए.
यदि कमी हुई तो वेंडर का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा. जिस पंचायत में शौचालय का कार्य निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होगा संबंधित पंचायत की मुखिया का वित्तीय शक्ति जब्त की जायेगी. कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों का वेतन,मानदेय रोक दिया जायेगा तथा उन्हें बर्खास्त किया जायेगा. बैठक में बीडीओ मुरली यादव,मुखिया मुश्ताक अहमद शेख ,संगीता श्रीवास्तव, उषा देवी, पंचायत सचिव दिवाकर तिवारी, संतोष सिंह, प्रखंड समन्वयक संजय कुमार सहित सभी वेंडर, जलसहिया व अन्य उपस्थित थे.
हर वार्ड में कूड़ा रखने के लिए स्थल का चयन करें
बंशीधरनगर : नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने वार्ड पार्षदों व एनजीओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में कूड़ा रखने के लिए स्थल का चयन करें. डस्टबिन रखने का स्थान निर्धारित करें. पंचायत क्षेत्र में कहीं भी साफ सफाई में परेशानी हो तो वार्ड पार्षद से मिलकर शिकायत करें तथा वार्ड पार्षद उसकी सूचना नगर पंचायत को दें, ताकि शीघ्र समस्या का समाधान किया जा सके. बैठक में एनजीओ के प्रदीप कुमार उपाध्याय, वार्ड पार्षद राजकुमार प्रसाद,रंजन कुमार, शंभु राम,अनिल कुमार गुप्ता, नसरुल्लाह खान,राजेश कुमार, पुष्पा देवी, शकील अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.