27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे शहीद आवास को 10 दिन में पूरा करें

बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड के शहीद गांव के रूप में चयनित मदगड़ी गांव में चल रहे विकास कार्य को लेकर सोमवार को उप विकास आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप ने पहुंचकर जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय पंचायत सचिवालय में एक बैठक कर उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की. इसमें कल्याण विभाग […]

बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड के शहीद गांव के रूप में चयनित मदगड़ी गांव में चल रहे विकास कार्य को लेकर सोमवार को उप विकास आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप ने पहुंचकर जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय पंचायत सचिवालय में एक बैठक कर उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की. इसमें कल्याण विभाग से बन रहे शहीद आवास, जलापूर्ति के लिए बन रहे जलमीनार, सौर ऊर्जा द्वारा संचालित होनेवाला पाइप लाइन जलापूर्ति का निर्माण कार्य, बाजार शेड का निर्माण, ग्राम मरदा में बन रहे तोरणद्वार के प्रगति की जानकारी ली गयी.
डीडीसी ने समीक्षा के क्रम में 90 शहीद आवास के मुकाबले मात्र 38 के पूर्ण होने पर कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को शेष 45 आवास का निर्माण दस दिनों के अंदर मदगड़ी गांव में रहकर पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पांच निर्माणाधीन आवास की छत ढलाई का कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. डीडीसी ने समीक्षा के क्रम में मदगड़ी गांव के ऊपर टोला में बनी पाइप लाइन जलापूर्ति का सही तरीके से काम नहीं करने पर भी नाराजगी जतायी. इसके लिये उन्होंने बड़गड़ बीडीओ कल्याण विभाग से बन रहे सभी योजनाओं की देखरेख हेतु चार सदस्यीय कमेटी का गठन करने एवं योजनाओं पर निगरानी रखने का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान वर्तमान में जिन शहीद आवास के लाभुकों को कार्यादेश वितरित किया जा चुका है, उन्हें एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बीडीओ एवं कल्याण पदाधिकारी को सात मई को प्रखंड के बहेराखांड़ गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिविर लगाकर बिरसा आवास के लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण करने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि शहीद आवास के लाभुकों के बीच एक बैठक कर आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ करायें. बैठक में कहा गया कि पूर्व में बिरसा व शहीद आवास के लिए चयनित लाभुकों में जो अयोग्य हैं, उनके जगह पर योग्य लाभुकों का चयन प्राथमिकता के आधार पर ग्राम सभा के माध्यम से करें.
मौके पर उपस्थित वेंडर राधेश्याम जायसवाल को सभी शहीद आवास एवं बिरसा आवास के लाभुकों के आवास में खुद से सामान की आपूर्ति सही मात्रा में सरकारी दर के अनुसार करने को कहा गया. बैठक में नौ मई को स्तरोन्नत उवि मदगड़ी में शिविर लगाकर गांव के लोगों को पारिवारिक लाभ योजना, चिकित्सा अनुदान, लक्ष्मी लाडली योजना, कन्यादान योजना, दाखिल खारिज, आधार पंजीकरण तथा पेंशन आदि के लाभ से जोड़ने का भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया. इसी तरह कई अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए इसपर त्वरित पहल के निर्देश दिये गये. डीडीसी ने निरीक्षण के क्रम में बूढ़ा पहाड़ के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिये बीडीओ को निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को नजदीक के आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में भेजने के लिये प्रेरित किया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, बीपीओ अरविंद कुमार, मुखिया तरशीला बाखला, प्रभा कुजूर, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमानंद प्रसाद, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अखिलेश राम, प्रधान सहायक विरेंद्र कुमार मांझी, प्रखंड नाजिर बिमल कच्छप, पंचायत सचिव सुरेश मेहता, अरविंद सिंह ,रोजगार सेवक विजय कच्छप सहित अन्य प्रखंडकर्मी व काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें