22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमना प्रखंड के भागोडीह गांव में पावर ग्रिड का निर्माण

गढ़वा : अक्तूबर तक जिले के रमना प्रखंड के भागोडीह गांव में बन रही उच्च शक्ति के पावर ग्रिड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा तथा गढ़वा जिले के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से बिजली मिलने लगेगी़ उक्त बातें झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन […]

गढ़वा : अक्तूबर तक जिले के रमना प्रखंड के भागोडीह गांव में बन रही उच्च शक्ति के पावर ग्रिड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा तथा गढ़वा जिले के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से बिजली मिलने लगेगी़ उक्त बातें झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही़ श्री पुरवार शुक्रवार को परिसदन में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा व विभाग के अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में उन्होंने उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा से जिले की बिजली व्यवस्था से संबंधित व ग्रामीण विद्युतीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के पश्चात विभाग के अधिकारियों व विद्युतीकरण में लगे एजेंसियों के साथ लगभग छह घंटे तक मैराथन बैठक की़ बैठक में बिजली विभाग के कई अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे़ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पुरवार ने कहा कि अगस्त में भागोडीह गांव में बन रहे पावर ग्रिड का निर्माण कार्य अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा तथा गढ़वा जिले के सभी गांव को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी़
अक्तूबर माह तक गढ़वा जिले के सभी गांव को मिलेगी पर्याप्त बिजली
बिलिंग की समस्याएं दूर होंगी
बैठक में श्री पुरवार ने कहा कि बिलिंग की समस्याओं से निजात के लिए पहले उपलब्ध स्त्रोत से काम कराने का प्रयास होगा़ उन्होंने कहा कि किसी उपभोक्ता को बिल नहीं मिल रहा है और एक साथ ज्यादा बिल आ जाये, तो उसे 10-12 किस्तों में बिल की राशि जमा कराया जायेगा, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो़ बिलिंग से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैठक में बिलिंग एजेंसी के लोगों के साथ बैठक हुई और उनकी समस्याओं को सुना गया. साथ ही उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्णय लिया गया़
टावर निर्माण में व्यवधान दूर होगा : बैठक के बाद श्री पुरवार ने बताया कि भागोडीह ग्रिड के लिए डाल्टनगंज से 220 केवी व गढ़वा से रेहला पावर ग्रिड के लिए 130 केवी लाइन के लिए चार टावरों के निर्माण में व्यवधान उत्पन्न हुआ और इसका काम भी काफी धीमा है़ वे रांची जाकर तत्काल उक्त व्यवधान को दूर करने का प्रयास करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें