सुंदरपहाड़ी के घटियारी से विसाहा जा रही थी बारात
पथरगामा : चैनपुर के पास बारातियों से भरी बस के करंट की चपेट में आने से एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 10 घायल हो गये. शनिवार को सुंदरपहाड़ी थाना के घटियारी गांव से पथरगामा के विसाहा जा रही बरात गाड़ी चैनपुर गांव के पास 11000 हजार करंट की चपेट में आ गयी. बस की छत पर बैठे बारातियों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 10 घायल हो गये. घटना दिन के करीब तीन बजे की बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार मां तारा स्टार बस में करीब 50 बाराती सवार थे. बस की छत पर 20 बाराती बैठे थे. सुंदरपहाड़ी के घटियारी से पथरगामा आने के क्रम में चैनपुर गांव मोड़ के पास पहुंचते ही बस की छत पर बैठे बारातियों का स्पर्श हाइ टेंशन तार से हो गया. पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया. ग्रामीणों ने बांस के सहारे तार को हटाया. साथ ही घायल बारातियों को बस से नीचे उतारा गया. पुलिस घायलों को गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया.