17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत मानवदिवस कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी

गढ़वा : विद्युत विभाग कर्मचारी संघ एवं मानवदिवस कर्मियों की बैठक प्रमोद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कहा गया कि मानव दिवसकर्मियों को पूरी मजदूरी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि विभाग में यहां 25 व्यक्ति का पद स्वीकृत है. लेकिन 29 लोगों से बंधुआ मजदूर की तरह की काम […]

गढ़वा : विद्युत विभाग कर्मचारी संघ एवं मानवदिवस कर्मियों की बैठक प्रमोद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कहा गया कि मानव दिवसकर्मियों को पूरी मजदूरी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि विभाग में यहां 25 व्यक्ति का पद स्वीकृत है. लेकिन 29 लोगों से बंधुआ मजदूर की तरह की काम कराया जा रहा है.

25 कर्मियों के वेतन से ही 29 कर्मी का वेतन दिया जा रहा है. पैसा लेकर और लोगों को मानव दिवसकर्मी के रूप में रखा जा रहा है. बैठक में अधिकारियों पर शोषण का आरोप लगाते हुर इस पर रोष व्यक्त किया गया. मानवदिवस कर्मियों ने कहा कि विद्युत कार्यपालक अभियंता ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया था. इसके बावजूद कर्मियों की संख्या बढ़ायी जा रही है. बैठक में कर्मियों ने तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुर कहा कि स्थिति काफी भयावह हो चुकी है.

चंद दलालों के कारण पूरे मजदूरों को शोषण हो रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिये बिवश होंगे. बैठक में पंडित प्रसाद, राजेंद्र राम, रामचंद्र ठाकुर, संजय कुमार सिंह, मुकेश धरदुबे, रामस्नेह प्रसाद कुशवाहा, लालदेव प्रसाद सिंह, रविंद्र कुमार, संदीप प्रसाद, कुंजबिहारी प्रसाद, सुशील पटेल, नौशाद खान, यमुना विश्वकर्मा एवं ऋषि चौह्वान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें