28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादा निभानेवाले प्रत्याशी को देंगे प्राथमिकता

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में प्रभात खबर द्वारा आयोजित चौपाल में महिलाओं ने कहा बेबाकी से रखी अपनी बात जितेंद्र सिंह गढ़वा : नगर निकाय चुनाव में नामांकन के बाद प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है. चुनाव को लेकर प्रभात खबर द्वारा कैसा हो अापका प्रत्याशी व कितना हुआ है शहर का विकास […]

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में प्रभात खबर द्वारा आयोजित चौपाल में महिलाओं ने कहा बेबाकी से रखी अपनी बात
जितेंद्र सिंह
गढ़वा : नगर निकाय चुनाव में नामांकन के बाद प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है. चुनाव को लेकर प्रभात खबर द्वारा कैसा हो अापका प्रत्याशी व कितना हुआ है शहर का विकास विषय पर गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित चौपाल में शहर की महिला मतदाताओं ने एक स्वर से चुनाव के वक्त किये गये वादे को पूरा करने वाले प्रत्याशी को प्राथमिकता देने की बात कही है.
महिलाओं ने कहा कि चुनाव के वक्त प्रत्याशी बड़े बड़े वादे करते हैं, लेकिन जैसे ही वे चुनाव जीत जाते हैं अपने वादे भूल जाते हैं और जनता को उनके हाल पर छोड़ देते हैं. महिला मतदाताओं ने यह भी कहा कि बीते पांच सालों में जनता के सवालों को लेकर कभी भी उन्हें जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं दिखे. उक्त लोगों ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र का जिस रफ्तार से विकास को गति पकड़नी चाहिए थी, वह उससे काफी पीछे छूट गयी है. उनकी राय में शहर के विकास को प्राथमिकता देने वाला, विकास की रफ्तार को तेज करने वाला, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाला तथा बिजली, पानी, सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा एवं शहर के सुंदरीकरण को प्राथमिकता देने वाला प्रत्याशी को ही वे चुनना चाहेंगी, ताकि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र की एक अलग पहचान कायम हो सके.
वादा निभाने वाला हो प्रत्याशी : सुनीत पटेल : पेशे से शिक्षिका सुनीता पटेल ने कहा कि चुनाव के समय लगभग सभी प्रत्याशी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए वादे भी करते हैं, लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद वे सभी वादे भूल जाते हैं. वह ऐसे प्रत्याशी को मतदान करेंगी जो उनके लिये किए गए वादे को पूरा करे.
नयी सोच वाला हो प्रत्याशी : शालिनी : शिक्षिका शालिनी विश्वकर्मा ने कहा कि यह देश युवाओं का है और युवा सोच विकसित करने वाले प्रत्याशी को ही वे प्राथमिकता देंगी. उन्होंने कहा कि विकास के नये आयाम गढनेवाले युवा प्रत्याशी को वे प्राथमिकता देंगी जो रोजगार के लिए नयी सोच विकसित करे और युवाओं का सपना साकार करके गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र को विकास के मार्ग पर ले जाये.
मूलभूत सुविधाओं का रखे ख्याल : पूनम : शिक्षिका पूनम शर्मा ने कहा कि उनकी नजर में ऐसे प्रत्याशी होना चाहिए, जो नगर परिषद क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने को लेकर संकल्पित हो. शहरी क्षेत्र में बिजली व पानी की बहुत समस्या है. इसके समुचित निदान को लेकर पिछले पांच वर्षों में कोई भी ठोस पहल नहीं किये जा सके हैं. साथ ही साफ- सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. सड़कों की हालत जर्जर है. वे ऐसे प्रत्याशी को प्राथमिकता देंगी, जो समाज के सभी वर्गों के सपनों को साकार करने में अपनी भूमिका निभायें.
किये गये वादों को पूरा करें करने वाला हो : शगुफी : शहर की उंचरी निवासी शिक्षिका शगूफी नाजनीन ने कहा कि बीते पांच वर्षों में शहर का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. विकास का ऐसा काम होना चाहिये जो धरातल पर दिखाई दे. उन्होंने कहा कि 22 घंटे निर्बाध बिजली देने के वादे धराशायी हो गये हैं. शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल की गंभीर समस्या से लोग जूझ रहे हैं. उनकी नजर में प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए, जो चुनाव में किये गये वादे को जीतने के बाद पूरा करे.
अपनी जेब भरने वाले प्रत्याशी को नहीं देंगे वोट : सलमा : शहर की उंचरी निवासी पेशे से शिक्षिका सलमा खातून ने कहा कि प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए, जो समाज के लिए कुछ करे, ना कि सिर्फ अपनी जेब भरने में अपना कार्यकाल बिता दें. वे वैसे प्रत्याशी का चयन करेंगी, जो गरीबों का विकास करे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किये गये वादे जितने के बाद प्रत्याशी भूल जाते हैं.
रोजगार मुहैया कराने वाला हो प्रतिनिधि : मधुबाला : महिला मतदाता मधुबाला कुमारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि बड़े बड़े वादे करते हैं और मीठी मीठी बातें करके जनता को गुमराह करते हैं. चुनाव जीतने के बाद उन्हें अपने कर्तव्यों को नहीं भूलना चाहिए. जनता उन्हें पांच साल के लिए बड़ी उम्मीद से चुनती है, लेकिन यहां यही देखने को मिल रहा है कि चुने गये प्रतिनिधि जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को भूल कर अपनी जेब भरने में पांच साल बिता देते हैं.
जनप्रतिनिधि को सजग होना चाहिए : मधुबाला : शहर के निवासी मतदाता मधुबाला पाठक ने कहा कि वे वैसे प्रतिनिधि को चुनेंगे, जो अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हो और जनता का ख्याल रखे. महिलाओं को सम्मान व रोजगार तथा मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने में अपनी सहभागिता निभानेवाला प्रतिनिधि होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि सजग नहीं रहेंगे, तो क्षेत्र का विकास नहीं होगा़ क्षेत्र के विकास में पूरी तरह से सजग व ईमानदार प्रत्याशी हो.
कर्तव्यनिष्ठ हो हमारा प्रतिनिधि : कुमारी रश्मि : महिला मतदाता कुमारी रश्मि ने कहा कि हमारे क्षेत्र का चुने जानेवाला प्रतिनिधि दागदार ना हो. वह जनता की समस्याओं को ईमानदारीपूर्वक निभाये.साथ ही वह ज्वलंत समस्याओं से उन्हें निजात दिलाये. गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र का पिछले पांच वर्ष में अपेक्षित विकास नहीं हुआ है.
आदर्श समाज का निर्माण करने वाला हो प्रत्याशी : इरफान : पेशे से शिक्षक इरफान अली ने कहा कि उनकी राय में प्रत्याशी शिक्षित होना चाहिए तथा विकास को लेकर उसके पास विजन हो तथा वह आदर्श समाज का निर्माण करने वाला होना चाहिए. उन्होंने कहा कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई व विकास में काफी पीछे छूट गया है.
वादा भूलने वाला प्रत्याशी ना हो : राजीव : शहर के निवासी मतदाता राजीव विश्वास ने कहा कि वर्तमान समय में विकास के मामले में गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र की स्थिति काफी दयनीय है. कई बड़ी विकास योजनाएं अधर में लटकी हुई है. चुनाव में उम्मीदवार बड़े बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद वादे भूल जाते हैं.
नहीं हुआ है शहर का अपेक्षाकृत विकास : प्रभु : शहर केनिवासी प्रभु कुमार ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव आते ही प्रत्याशियों द्वारा वादों की बरसात की जाती है. लेकिन बीते पांच वर्षों में शहर का विकास नहीं हुआ है. वे वैसे प्रत्याशी को प्राथमिकता देंगे, जिनके हाथ में विकास की बागडोर मिलते ही वे उसे धरातल पर उतार सकें. उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में शहरी क्षेत्र के गरीबों को आवास मिला है. इससे उन्हें राहत मिली है. लेकिन शहरी क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि पर अभी काम करने बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें