Advertisement
जांच के बाद चुनाव के मैदान में 117 प्रत्याशी
वंशीधर नगर : नगर पंचायत नगर ऊंटारी के निकाय चुनाव में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को संबंधित निर्वाची पदाधिकारी ने की. इसमें अध्यक्ष पद के लिए झामुमो से नेहा कुमारी,भाजपा से विज्या लक्ष्मी देवी, बसपा से किरण देवी,आजसू से शिवपतिया देवी व […]
वंशीधर नगर : नगर पंचायत नगर ऊंटारी के निकाय चुनाव में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को संबंधित निर्वाची पदाधिकारी ने की.
इसमें अध्यक्ष पद के लिए झामुमो से नेहा कुमारी,भाजपा से विज्या लक्ष्मी देवी, बसपा से किरण देवी,आजसू से शिवपतिया देवी व राजद से सीमा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था.
अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद ने की. जांच में सभी पांच प्रत्याशी का नामांकन पत्र सही पाया गया.
उपाध्यक्ष पद के लिए एक महिला सहित आठ लोगों ने नामांकन पर्चा भरा था. उपाध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने किया. इसमें सभी आठ प्रत्याशी का नामांकन पर्चा सही पाया गया.
पार्षद पद का एक नामांकन रद्द : नगर पंचायत के निकाय चुनाव के लिए विभिन्न वार्ड से कुल 115 महिला व पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. नामांकन पत्रों की जांच में एक प्रत्याशी का पर्चा रद्द किया गया. पर्चा जांच के बाद 114 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 48 महिला व 66 पुरुष प्रत्याशी का नाम शामिल है.
जांच के क्रम में वार्ड संख्या नौ के वार्ड पार्षद पद के अभ्यर्थी नाजबुन बीबी का जाति प्रमाण पत्र के अभाव में निर्वाची पदाधिकारी संदीप अनुराग टोप्पनो ने पर्चा रद्द कर दिया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या नौ पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. लेकिन नाजबुन बीबी ने नामांकन पर्चा के साथ अपना जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया था, जिसके कारण उसे रद्द किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement