दानरो नदी तट पर स्टूडेंट क्लब व फ्रेंडस क्लब ने की व्यवस्था
गढ़वा : चैती छठ को लेकर शुक्रवार को जिले के सभी नदी-घाटों पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान किया. छठव्रतियों ने सूर्य षष्ठी को दिनभर उपवास रखकर सूर्य भगवान की अराधना की और शाम में छठ घाट पर पहुंचकर स्नान कर अस्त हो रहे भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया. जिला मुख्यालय स्थित दानरो नदी के तट पर हर साल की तरह इस साल छठ को लेकर काफी भीड़ थी.
व्रतियों ने सामूहिक रूप से गाजे-बाजे व छठ के सुनहरे गीतों के साथ छठघाट पहुंचकर स्नान किया और सूर्य भगवान को अर्ध्य देते हुये अराधना शुरू की. दानरो नदी छठ घाट को स्वयंसेवी संस्था स्टूडेंट क्लब व फ्रेंडस क्लब ने पूरी तरह से साफ-सफाई करते हुए छठ व्रतियों के लिए सजाया गया था. छठ घाट पर रोशनी और पानी की भी व्यवस्था की गयी थी.
विदित हो कि इस साल छठ के पूर्व ही दानरो नदी के पानी का बहाव समाप्त हो गया है. इसके कारण स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने व्रतियों के स्नान के लिए नल से पानी की व्यवस्था कर रखी थी.
नदी घाट पर दोनों ही संस्थाओं ने मंच बना कर ध्वनि विस्तारक यंत्र से आवश्यक सूचनाएं देते हुए छठव्रतियों को मदद की जा रही थी. विदित हो कि सभी छठ घाटों पर शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ छठ व्रत का पारण होगा.
चैती छठ को लेकर नदी घाट से लेकर सभी गली-मुहल्लों में बज रहे छठ गीतों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है. इसी तरह जिले के विभिन्न प्रखंडों में श्रद्धालुओं ने अपने निकट के नदी अथवा जलाशयों पर पहुंचकर छठ व्रत किया.