Advertisement
मटर, मिर्च, चप्पल, चाय छलनी, पैंट बना चुनाव चिह्न
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद के लिए 150 सिंबल निर्वाचन आयोग ने किये हैं जारी पीयूष तिवारी गढ़वा : खाने-पीने की चीजें, दैनिक उपभोग की वस्तुओं के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम को सिंबल बनाया गया है़ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद को आवंटित करने के लिए कुल 150 सिंबल निर्वाचन आयोग ने तय किये है़ं […]
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद के लिए 150 सिंबल निर्वाचन आयोग ने किये हैं जारी
पीयूष तिवारी
गढ़वा : खाने-पीने की चीजें, दैनिक उपभोग की वस्तुओं के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम को सिंबल बनाया गया है़ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद को आवंटित करने के लिए कुल 150 सिंबल निर्वाचन आयोग ने तय किये है़ं
सभी पदों के लिए 50-50 चुनाव चिह्न रिर्जव किये गये है़ं अध्यक्ष पद के लिए जो चुनाव चिह्न तय किये गये हैं, उसमें एयरकंडीशनर, बेबी वॉकर, फ्राक, अंगूर, कड़ाही, टायर, चपाती रोलर, शिमला मिर्च, ईंट, बिस्कुट, नेल कटर, नाशपाती, जुराबें, करनी, हांडी, त्रिभूज, टूथपेस्ट जैसे सिंबल शामिल है़ उपाध्यक्ष पद के लिए रिजर्व सिंबल में गुब्बारा, चप्पलें, चिमटी, बांसूरी, हरी मिर्च, आईसक्रिम, पैंट, मटर, आरी, झूला, चाय छलनी, मूसल व खरल, खाने से भरी थाली, ट्रक, ट्रैक्टर चलाता किसान, पेंसिल डिब्बा आदि शामिल है़ वार्ड पार्षद पद के लिए रिजर्व सिंबल में घन, लंच बॉक्स, मिक्सी, अनानास, जूता, साबुनदानी, सिरिंज, दांतब्रश, लिफाफा, हारमोनियम, पानी गरम करने का रॉड, नूडल्स कटोरा, मूंगफली, डबल रोटी, मोमबतियां आदि शामिल है़ उल्लेखनीय है कि इस बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव दल आधारित चुनाव हो रहा है़
जबकि वार्ड पार्षद पद का चुनाव दलीय अधार पर नहीं है़ दल के अधार पर चुनाव लड़नेवाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को उनके दल का ही सिंबल मिलेगा़ लेकिन जो निर्दलीय होंगे, उनको चुनाव आयोग की ओर से तय किये गये सिंबल में से ही कोई आवंटित किया जायेगा़ नामांकन फार्म में प्रत्याशियों को तय किये गये 50 में से ही मनोनुकूल सिंबल चुनने का ऑप्सन दिया गया है़ लेकिन उन्हें इसमें से ही कोई तीन सिंबल भरकर देना होगा़ इसके बाद उन्हें निर्वाची पदाधिकारी की ओर से कोई एक सिंबल आवंटित कर दिया जायेगा़
हिंदी वर्णमाला के अनुसार बनेगा क्रम : दलीय या निर्दलीय सभी तरह के प्रत्याशियों का ईवीएम में क्रम हिंदी वर्णमाला के क्रमानुसार होगा़ इसमें नाम का पहला अक्षर को शामिल किया जायेगा़ राष्ट्रीय दल के सिंबल से चुनाव लड़नेवाले, क्षेत्रीय दल के सिंबल से चुनाव लड़नेवाले तथा निर्दलीय चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों का अलग-अलग तीन क्रम बनेगा और तीनों को हिंदी वर्णमाला के अ अक्षर से अलग-अलग सेट किया जायेगा़
इवीएम में सबसे ऊपर होंगे राष्ट्रीय दल
निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार ईवीएम में वैसे प्रत्याशियों को सबसे उपर रखा जायेगा, जो राष्ट्रीय दल के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे है़ं उसके बाद क्षेत्रीय दल के सिंबल पर लड़ रहे प्रत्याशी तथा नीचे में निर्दलिय खड़े प्रत्याशियों का नाम व सिंबल अंकित होगा़
इसकी जानकारी देते हुए उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिनेश सुरीन ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूची के अनुसार सात दलों को राष्ट्रीय दल की मान्यता दी गयी है़ इसमें ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी, इंडियन नैशनल कांग्रेस तथा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शामिल है़ जबकि झारखंड के मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दलों में आजसू पार्टी, झारखंड मुक्ति मोरचा, झारखंड विकास मोरचा तथा राष्ट्रीय जनता दल शामिल है़ इनके प्रत्याशी पार्टी की ओर से तय सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे़ जबकि इसके बाद जो भी पार्टी होगी, उसे निर्वाचन आयोग की ओर से सिंबल आवंटित किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement