21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सास, ससुर व पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया

भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के टाउनशीप झोपडपट्टी निवासी जीवनाथ भुइयां का दामाद रमना भागोडीह निवासी बबलू भुइयां पिछले पांच माह से गायब है.बबलू के पिता लाली भुइयां ने अपने बेटा की हत्या की आशंका जतायी है. लाली भुइयां ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि उसका बेटा बबलू की शादी टाउनशिप झोपड़पट्टी […]

भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के टाउनशीप झोपडपट्टी निवासी जीवनाथ भुइयां का दामाद रमना भागोडीह निवासी बबलू भुइयां पिछले पांच माह से गायब है.बबलू के पिता लाली भुइयां ने अपने बेटा की हत्या की आशंका जतायी है. लाली भुइयां ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि उसका बेटा बबलू की शादी टाउनशिप झोपड़पट्टी निवासी जीवनाथ भुइयां की पुत्री सुनीता के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी़ शादी के बाद से वह अपने ससुराल में ही रह रहा था.

बीते दशहरा में बाहर से कमाकर बबलू अपने ससुराल आया था. उसके कुछ दिनों बाद से वह गायब है. खोजबीन में कहीं पता नहीं चला. अचानक कुछ लोगों द्वारा झोपड़पट्टी के बगल में दौना पहाड़ में बबलू के पैंट-शर्ट होने की खबर मिला. खोजने के बाद वह कपड़ा गायब हो गया. लाली ने कहा कि कपडा खोजने के क्रम में झाड़ियों से नरकंकाल दिखाई दिया है़.उसने आशंका जतायी कि वह नर कंकाल उसके बेटे बबलू की हो सकती है़, जिसे उसकी पत्नी सुनीता, ससुर जीवनाथ भुइयां व सास लालती देवी ने मार डाला़ इधर पुलिस जीवनाथ को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें