गढ़वा : गढ़वा व्यवहार न्यायालय के सब जज नइम अंसारी द्वारा दलित महिला चंदा देवी के साथ किये गये व्यवहार की आम आदमी पार्टी घोर निंदा करती है़ साथ ही इस घटना की सीबीआइ जांच की भी मांग करती है़ उक्त बातें आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला प्रभारी वंदना कुमारी ने मंगलवार को जिला कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर कही़ उन्होंने कहा कि एक जज द्वारा इस तरह का कार्य काफी घृणित है़ इसकी जितनी भी निंदा की जाये, वह कम होगी़
जज द्वारा उस महिला के साथ गलत करने का दबाव बनाया जा रहा था़ जब यह संभव नहीं हो पाया, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया़ उन्होंने कहा कि न्याय करनेवाले जब इस तरह के कार्य करेंगे, तो आम आदमी किससे न्याय की उम्मीद रखेगा़ इस तरह की घटना से न्याय पाने के भरोसा को झटका लगा है़ उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे गढ़वा उपायुक्त से मिलेंगी और जरूरत पड़ने पर राज्यपाल से मिलकर इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी़ जिला संयोजक मंटू पांडेय ने कहा कि यह घोर निंदनीय कार्य है़ इसकी न्यायिक जांच हो़