17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुक के बजाय दूसरे का बना दिया आवास

महमूद अंसारी प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अनियमितता चिनिया : चिनिया प्रखंड के बेता पंचायत के ग्राम बेता छुहिया टोला में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. इसमें एक ही नाम के दो व्यक्ति का नाम होने का लाभ उठाते हुए असली लाभुक के बजाय उसी नाम के दूसरे व्यक्ति को […]

महमूद अंसारी
प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अनियमितता
चिनिया : चिनिया प्रखंड के बेता पंचायत के ग्राम बेता छुहिया टोला में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. इसमें एक ही नाम के दो व्यक्ति का नाम होने का लाभ उठाते हुए असली लाभुक के बजाय उसी नाम के दूसरे व्यक्ति को आवास दे दिया गया है. इस मामले में प्रखंडकर्मियों व पंचायतकर्मियों की मिलीभगत होने का आरोप है.
विदित हो कि बेता गांव के छुहिया टोला में वित्तीय वर्ष 2017 -18 में इस टोला के विजय सिंह, पिता इंद्रदेव सिंह का नाम प्रधानमंत्री आवास के लिए स्वीकृति क्रमांक 103 जेएच 07007/1/87/05-0-2017 के माध्यम से मिली थी. लेकिन इस स्वीकृत आवास को दूसरे विजय सिंह पिता रामधारी सिंह को न सिर्फ दे दिया गया, बल्कि उक्त आवास निर्माण के लिए अंतिम चरण की 1.10 लाख रुपये की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है. इस राशि से उक्त आवास के छत की ढलाई तक हो चुकी है. यह दूसरे विजय सिंह बेता पंचायत के ही जोरी कर्म टोला के निवासी है. गौरतलब है कि लाभुक का एक नाम है, लेकिन पिता का अलग-अलग नाम होने के बावजूद जियो टैगिंग कर दूसरे को राशि का आवंटन करना, तब तक संभव नहीं है. जब तक इसमें प्रखंडकर्मियों की मिलीभगत न हो.
क्योंकि मामला एक किस्त तक सीमित नहीं है, बल्कि उक्त व्यक्ति को अंतिम किस्त का भी भुगतान किया जा चुका है. चिनिया प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में यह मात्र एक मामला नहीं है. बल्कि इसी तरह प्रखंडकर्मियों व पंचायतकर्मियों ने राशि की अन्य लाभुकों के नाम पर भी हेराफेरी की है. चिनिया पंचायत के चिनिया निवासी पारा शिक्षक गणेश प्रसाद की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका मीरा देवी के तीन साल पहले जोड़े हुए दीवार पर ही मात्र दो फीट नया दीवार जोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना मद के 58 हजार रुपये दो किस्त की राशि की निकासी कर ली गयी है. यह मामला वित्तीय वर्ष 2017-18 का ही है.
गलत हुआ है : प्रखंड समन्वयक : प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य देख रहे प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार ने कहा कि अगर ऐसा गलत हुआ है, तो इसकी जांच होगी. उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्हें आये अभी मात्र दो माह हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन चिनिया के मीरा देवी का दो किस्त का भुगतान रोक दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें