Advertisement
जिसे ज्यादा समर्थन, उसे ही प्राथमिकता
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के प्रत्याशी को लेकर हुई रायशुमारी, तुबिद ने कहा गढ़वा : नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने यहां संभावित प्रत्याशियों के संबंध में रायशुमारी की़ रायशुमारी में गढ़वा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नौ, उपाध्यक्ष के लिए पांच, नगरऊंटारी नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए छह तथा […]
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के प्रत्याशी को लेकर हुई रायशुमारी, तुबिद ने कहा
गढ़वा : नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने यहां संभावित प्रत्याशियों के संबंध में रायशुमारी की़ रायशुमारी में गढ़वा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नौ, उपाध्यक्ष के लिए पांच, नगरऊंटारी नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए छह तथा उपाध्यक्ष के लिए चार आवेदकों के नामों पर मतदान कराया गया़
रायशुमारी में जिला कमेटी में पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, विभिन्न मंच-मोर्चा के जिलाध्यक्ष तथा नगर मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ स्थानीय सांसद व विधायक को मिला कर 42 लोगों ने हिस्सा लिया़
टंडवा स्थित जिला कार्यालय में गढ़वा नगर परिषद व नगरऊंटारी नगर पंचायत के लिए इच्छुक प्रत्याशियों ने पहले से ही अपना आवेदन पार्टी को समर्पित किया था़
रायशुमारी को लेकर पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने बारी-बारी से सभी 42 लोगों को वैलेट पेपर दिया और उसमें प्रत्येक पद के लिए कम से कम एक तथा अधिकतम तीन नाम दर्ज कर उसे मतपेटी में डलवाया़ इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस सीलबंद मतपेटी को प्रदेश कार्यालय को सौंपा जायेगा़ वहां से ही यह तय किया जायेगा कि पार्टी किसे प्रत्याशी बनायेगी.
उन्होंने कहा कि जिनको ज्यादा समर्थन मिलेगा, उसे ही वरीयता दी जायेगी़ उन्होंने कहा कि इसके अलावे भी वैसे इच्छुक कार्यकर्ता जो चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे आवेदन दे सकते हैं. यहां छोटे-से-छोटे कार्यकर्ताओं की इच्छा का भी सम्मान किया जाता है़ इसीलिए यह रायशुमारी की जा रही है़
जिनके नाम पर रायशुमारी हुई
भाजपा द्वारा आयोजित बैठक जिन लोगों के नाम पर रायशुमारी की गयी, उनमें गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष पिंकी केसरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय की पत्नी मीरा पांडेय, विनोद जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, वार्ड 20 की पार्षद सोनी गुप्ता, भाजपा नेता मुरलीश्याम सोनी की पत्नी नीलिमा सोनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश तिवारी की पतोहू अर्चना तिवारी, वार्ड 12 की पार्षद मीरा केसरी, सोनपुरवा निवासी प्रीति गुप्ता के नाम शामिल हैं.
जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल, भाजपा नेता धनंजय गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक तिवारी, जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे के पति राकेश चौबे एवं वर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय शामिल हैं.
दिनभर कार्यालय में गहमा-गहमी
इधर रायशुमारी को लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर शुक्रवार को दिनभर गहमागहमी देखी गयी़ यद्यपि रायशुमारी के लिए सिर्फ चयनित 42 पदाधिकारियों को ही बुलाया गया था. लेकिन अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता व संभावित प्रत्याशियों के समर्थक पार्टी कार्यालय पहुंचे हुए थे.
इस वजह से दिनभर पार्टी कार्यालय में सरगरमी रही़ रायशुमारी में अनुशासन बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को लगाया गया था़ सिर्फ उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था, जो रायशुमारी के लिए सूचीबद्ध थे़ अन्य का प्रवेश निषेध कर दिया गया था़ इस अवसर पर जिन 42 लोगों ने रायशुमारी में हिस्सा लिया, उनमें जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश तिवारी, अनंत प्रताप देव, मुकेश निरंजन सिन्हा, अलखनाथ पांडेय, डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, घूरन राम, जवाहर पासवान,भगत सिंह, जिलाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय, मथुरा पासवान, विकास कुमार स्वदेशी, वीणा पाठक, प्रमोद कुमार चौबे, संजय भगत, प्रदीप कुमार सिंह,प्रेमानंद त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, राजेश जायसवाल, चंद्रदेव राम,प्रेमचंद प्रसाद, मधुलता कुमारी,गौरीशंकर बिंद आदि के नाम शामिल हैं.
नगरऊंटारी से ये हैं दावेदार
इसी तरह नगरउंटारी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व जिप सदस्य विजयालक्ष्मी देवी के अलावा मालती देवी, नेहा कुमारी, मीनाक्षी देवी, मुन्नी रानी व रीना देवी के नाम पर रायशुमारी की गयी़ यहां उपाध्यक्ष के लिए भाजपा नेता विकास कुमार स्वदेशी, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजू सिंह, भाजपा नेता रूपेश कुमार एवं ओमप्रकाश गुप्ता के नाम पर रायशुमारी की गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement