Advertisement
पारा शिक्षकों ने विधायक को मांगपत्र दिया
गढ़वा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई ने शिक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने को लेकर गुरुवार को स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व मझिआंव-विश्रामपुर के विधायक सह मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि के आवास पर पहुंचकर मांगपत्र सौंपा़ सौंपे गये मांगपत्र में कहा है कि वे पिछले 17 वर्षों से अपने-अपने विद्यालयों […]
गढ़वा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई ने शिक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने को लेकर गुरुवार को स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व मझिआंव-विश्रामपुर के विधायक सह मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि के आवास पर पहुंचकर मांगपत्र सौंपा़ सौंपे गये मांगपत्र में कहा है कि वे पिछले 17 वर्षों से अपने-अपने विद्यालयों में अल्प मानदेय पर कुशलतापूर्वक पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं.
लेकिन अभीतक सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के प्रति कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया गया है़ अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए वे छह सूत्री मांगपत्र सौंपे. इसमें समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, विद्यालय के विलय पर रोक लगाने, टेट पास पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करने, टेट प्रमाण पत्र की वैद्यता बढ़ाने सहित अन्य मांगें शामिल है. मांगपत्र सौंपने वालों में प्रदेश के सदस्य दशरथ ठाकुर, सूर्यदेव तिवारी, रविशंकर ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, अखिलेश कुशवाहा, अमित रंजन, संजय तिवारी, अनिल पाल, सुखदेव राम, रीना श्रीवास्तव, रेशमा खातून आदि का नाम शामिल है़
उधर मोर्चा की ओर से भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के भी आवास पर प्रदर्शन किया गया और उनके प्रतिनिधि को मांगपत्र सौंपा गया़ इस अवसर पर सुनील कुमार यादव, इंदल पासवान, उपेंद्र पाल, भुपेंद्र प्रताप देव, नागेंद्र प्रसाद यादव, रंजीत कुमार दुबे, मनोज कुमार सोनी, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement