17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ काम किया, कुछ करने की कसक रह गयी

जितेंद्र सिंह गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 जो परिसीमन के बाद बदल कर चार हो गया है. इस वार्ड में दो करोड़ रुपये की बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. लेकिन वार्ड में बुनियादी समस्याओं का अंबार अभी भी देखा जा सकता है. वार्ड नंबर 16 में 58 […]

जितेंद्र सिंह
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 जो परिसीमन के बाद बदल कर चार हो गया है. इस वार्ड में दो करोड़ रुपये की बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. लेकिन वार्ड में बुनियादी समस्याओं का अंबार अभी भी देखा जा सकता है. वार्ड नंबर 16 में 58 लाख रुपये की लागत से आश्रय गृह तथा 66 लाख रुपये की लागत से प्रशिक्षण केंद्र भवन का निर्माण कराया गया है.
लेकिन वार्ड के कई इलाकों में सड़क व नाली का निर्माण नहीं होने से एक बड़ी आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के शिव ढोढा जानेवाले सड़क के शुरुआत में पहले से नाली तो बने हैं, लेकिन उसकी सफाई कभी नहीं होती. जबकि तालाब के उस पार ना तो सड़क है और ना ही नाली का निर्माण हुआ है. वार्ड पार्षद हीरालाल गौड़ ने निजी खर्च से कुछ सड़कों का निर्माण करवाया है, लेकिन वह कच्ची सड़क है और बरसात के दिनों में वह क्षेत्र शहर से पूरी तरह कट जाता है.
इसी तरह रेलवे लाइन उस पार बिंद टोला में कच्ची सड़क है. इससे बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. गढ़वा रेलवे स्टेशन भी इसी वार्ड में अवस्थित है, लेकिन स्टेशन से लेकर एनएच 75 तक की सड़क में नाली नहीं है. इसके कारण बरसात के दिनों में उक्त सड़क तलाब का शक्ल अख्तियार कर लेता है और यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी होती है. वार्ड पार्षद को महत्वपूर्ण सड़क व नाली का निर्माण नहीं कराये जाने का मलाल है. इसके बावजूद कई महत्वपूर्ण कार्य कराने की उपलब्धि भी हासिल की है.
वार्ड पार्षद हीरालाल गौड़ ने कहा कि बीते पांच वर्ष में उन्होंने अपने वार्ड का समुचित विकास करने का हर संभव प्रयास किया है. इसमें कुछ सफलता भी मिली है, तो कुछ काम है, जो अधूरा रह गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने वार्ड में 215 लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ दिलवाया है. जबकि 558 घरों के बीच डस्टबिन का वितरण किया है. वार्ड में 250 लोगों का राशन कार्ड बना है तथा 165 लोगों का नाम पेंशन से जोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन महिलाओं को सिलाई मशीन तथा तीन बेरोजगारों ठेला उपलब्ध करवाया. साथ ही पांच साल में ठंड के दिनों में 500 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया है. वहीं वार्ड में 305 घरों में शौचालय का निर्माण करवाया है, जबकि 48 लाख की लागत से दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि 30 विधवा तथा सात विकलांग को पेंशन से जोड़वाया तथा 10 लोगों को पारिवारिक लाभ व 15 लोगों को मुख्यमंत्री लाडली योजना योजना का लाभ दिलवाया. इसके अलावा 36 लाख की लागत से तीन पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है.
जबकि वार्ड में चार नये ट्रांसफारमर लगाये गये हैं. इसके अलावा वार्ड की दो बड़ी उपलब्धि है. इसमें 58 लाख रुपये की लागत से आश्रय गृह व 66 लाख की लागत से निमिया स्थान में प्रशिक्षण भवन का निर्माण करवाया गया है. जबकि उनके वार्ड में दानरो नदी के तट शवदाहगृह का भी निर्माण कराया गया है. वार्ड पार्षद ने कहा कि उनकी वार्ड की बड़ी समस्या सड़क व नाली का नहीं होना है. जबकि पेयजल की भी गंभीर समस्या है
गरीबों को आवास मिला है : बानो खातून
रेलवे स्टेशन के समीप वर्षों से झोपड़ी लगाकर अपने परिवार के साथ रह रही बानो खातून ने कहा कि वार्ड पार्षद के प्रयास से उन्हें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास मिला है, जो रेलवे लाइन के उस पार बना रही है. वार्ड पार्षद की मदद से उनका अपना घर होने का सपना साकार हुआ है. वे गरीबों की बहुत मदद करते हैं उनका राशन कार्ड भी बनवाया है जिससे उन्हें अनाज मिलता है.
बरसात में होती है दिक्कत : सुशीला देवी
वार्ड के शिव ढोढा निवासी सुशीला देवी ने कहा कि उनके मोहल्ले में सड़क नहीं बनी है, नाली भी नहीं बना है. बरसात के दिनों में इस सड़क से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. वे लोग ठेला लगाकर परिवार का गुजर बसर करते हैं. बरसात के दिनों में ठेला भी घर तक नहीं पहुंच पाता. इससे काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद ने घर में शौचालय दिलवाया है तथा वार्ड पार्षद उनकी समस्याओं के निदान का प्रयास भी करते हैं.
वार्ड में विकास हुआ है : विनोद ठाकुर
स्टेशन रोड निवासी सैलून चलाने वाले विनोद ठाकुर ने कहा कि वार्ड में विकास का काम हुआ है. लेकिन स्टेशन रोड में नाली का निर्माण नहीं हो सका है. इससे यात्रियों को बरसात के दिनों परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड में पेयजल की भी समस्या है, उसका निदान करना भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वे वार्ड पार्षद के काम से संतुष्ट है.
वार्ड में कई काम हुए हैं : सुखदेव िसंह
वार्ड नंबर 16 के निवासी सुखदेव सिंह ने कहा कि वार्ड पार्षद द्वारा उनके मोहल्ले में पीसीसी सड़क एवं नाली का निर्माण करवाया गया है. उनके मोहल्ले में बिजली की व्यवस्था नहीं थी वार्ड पार्षद ने नया पोल गड़वाकर उनके उनके घर तक बिजली पहुंचायी है. उन्होंने कहा कि बिजली का तार अव्यवस्थित है, उसे दुरुस्त करने की जरूरत है.
बरसात में शहर से कट जाता है मोहल्ला : नरेंद्र कुमार
वार्ड के निवासी नरेंद्र कुमार ने कहा कि वे एनएच 75 के बगल में शिव ढोढ़ा के समीप के मोहल्ले में रहते हैं. मेनरोड से उनके मोहल्ले में जाने के लिए सड़क नहीं है. पुरानी कच्ची सड़क काफी जर्जर है तथा बरसात के दिनों में उनका मुहल्ला शहर से पूरी तरह कट जाता है.
उन्होंने कहा कि बरसात में मोहल्ले के लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बिजली की भी व्यवस्था जर्जर है. उनके मोहल्ले के लोग नियमित होल्डिंग टैक्स देते हैं, लेकिन होल्डिंग टैक्स देने के बावजूद जो सुविधाएं उन्हें मिलनी चाहिए वह सुविधाएं उन्हें नहीं मिलती. पगडंडी के सहारे वे लोग अपने घर तक जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें