18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता के मामले में विधायक को मिली जमानत

गढ़वा : भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को आचार संहिता के एक मामले में गढ़वा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया़ सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम श्रेणी जावेद खान की अदालत में सुनवाई केपश्चात उन्हें जमानत दे दी गयी़ विदित हो कि वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव के दौरान 31 अक्तूबर को खरौंधी थाना […]

गढ़वा : भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को आचार संहिता के एक मामले में गढ़वा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया़ सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम श्रेणी जावेद खान की अदालत में सुनवाई केपश्चात उन्हें जमानत दे दी गयी़ विदित हो कि वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव के दौरान 31 अक्तूबर को खरौंधी थाना के तोरेलावा उच्च विद्यालय परिसर में नसंमो का बैनर लगाकर भानु प्रताप शाही चुनावी सभा कर रहे थे़ इस दौरान चुनावी सभा की वीडियो रिकार्डिंग कर रहे महावीर महतो वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कर रहे थे़
इसी क्रम में नसंमो कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की और वीडियो रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास किया़ इसकी प्राथमिकी पंचायत सेवक द्वारा खरौंधी थाना में एक नवंबर 2014 को दर्ज करायी गयी थी़ इस मामले में भादवि की धारा 323, 427, 171, तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की धारा 123, 133 एवं 127(1) लगाया गया था़ न्यायालय द्वारा विधायक के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत करने के निर्देश जारी किये गये थे़ इसके पश्चात श्री शाही ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया़ श्री शाही के आत्मसमर्पण के पश्चात उन्हें बंधपत्र पर जमानत दे दी गयी़
युवक के साथ लूट व मारपीट
रमकंडा : रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में गुरुवार की देर शाम चैनपुर थाना क्षेत्र के अनारी ढोंढा के समीप रमकंडा थाना क्षेत्र के कुट्टी गांव के अरविंद तिवारी से अज्ञात लुटेरों ने करीब तीन लाख रुपये लूट लिये. उनकी पिटाई भी की. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
समाचार के अनुसार गुरुवार की देर शाम पैसा लेकर अरविंद मेदिनीनगर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने अनारी ढोंढा के समीप तीखे मोड़ पर मोटरसाइकल रोक कर पैसे लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डॉ अखिलानंद बने नामाधारी कॉलेज के प्राचार्य
गढ़वा. एनपी विश्वविद्यालय द्वारा डॉ अखिलानंद पांडेय को एसएसजेएस नामाधारी कॅलेज का प्राचार्य बनाया गया है़ डॉ पांडेय 1981 में कॉलेज में अपना योगदान दिये थे़ इसके बाद वे एनसीसी के प्रमुख बनाये गये. इसके बाद नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में इतिहास स्नातकोत्तर के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे थे़
खेलकूद महोत्सव आज
गढ़वा. शांति निवास उच्च विद्यालय में शनिवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया है. विद्यालय की प्रधानाध्यापक सिस्टर रोशना ने बताया कि खेलकूद महोत्सव सुबह 7.30 बजे से 11.15 बजे तक होगा. इसके बाद पुरस्कार वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें