उप विकास आयुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा की
रंका : उप विकास आयुक्त फैज अहमद मुमताज ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सभी मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत स्वयंसेवक, रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की.
इसमें अनुमंडल के सभी प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने 31 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास को हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. वहीं पुरानी योजनाओं को बंद कर मनरेगा का जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया गया.
आवास के साथ -साथ शौचालय का निर्माण कर फरवरी तक ओडीएफ करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि अकुशल मजदूरों को निश्चित रूप से काम देना है. बैठक में एसडीओ जावेद अनवर इदरीशी, बीडीओ राजेश एक्का, विपिन भारती, रामजी वर्मा, सीओ निशात अंबर, सीडीपीओ बिंदु सहित सभी मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत स्वयंसेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.