19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करें आवास

बंशीधरनगर : गढ़वा के उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इसमें प्रखंड व पंचायतवार सभी विकास योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2016-17 के सभी लाभुकों का आवास 31 मार्च तक […]

बंशीधरनगर : गढ़वा के उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इसमें प्रखंड व पंचायतवार सभी विकास योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2016-17 के सभी लाभुकों का आवास 31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण कराने, निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों से काम शुरू कराने या पैसा वापस कराने, आवास के साथ साथ शौचालय का निर्माण कराने, स्वयं सेवक को समय समय पर जीओ टैगिंग करने का निर्देश दिया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 फरवरी तक नगर उंटारी, भवनाथपुर, खरौंधी, रमुना व धुरकी प्रखंड को ओडीएफ करने का लक्ष्य संबंधित प्रखंड के सभी मुखिया व प्रखंड समन्वय को दिया. साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने देख रेख में ओडीएफ कराने का निर्देश दिया.

बैठक कर शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित करने व महिला समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. मनरेगा की पूर्ण योजनाओं का 15 फरवरी तक जीओ टैगिंग पूर्ण करने को कहा. सभी मुखिया को 14 वें वित्त की राशि से सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में शौचालय व पेयजल तथा सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सभी मुखिया को पंचायत भवन में प्रज्ञां केंद्र संचालित करने व सभी स्वयं सेवक को रुचि लेकर पुरानी इंदिरा आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. सभी सीडीपीओ व बीडीओ को बाल विवाह पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने कहा कि ग्राम स्तर, पंचायत स्तर व प्रखंड स्तर पर स्थायी समितियां बनी हुई हैं और उसका शिड्यूल जिला स्तर से बनाया गया है.

उसके अनुरूप बैठक का आयोजन करें. मौके पर उपविकास आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मैरी मड़की, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पीयूष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, कार्यपालक दंडाधिकारी एमानुएल जयविरस लकड़ा, विद्युत विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, स्वयं सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें