21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक बूथ पर 25-25 नये वोटर जोड़ेगा भाजयुमो

भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में लिया गया निर्णय गढ़वा : भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दो फरवरी से पूरे जिले में प्रत्येक बूथ पर 25-25 नये वोटरों को जोड़ने का निर्णय लिया गया़ 18 साल से उपर के […]

भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में लिया गया निर्णय
गढ़वा : भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दो फरवरी से पूरे जिले में प्रत्येक बूथ पर 25-25 नये वोटरों को जोड़ने का निर्णय लिया गया़ 18 साल से उपर के वोटरों का मतदाता सूची में नाम जोड़वाने में मदद की जायेगी़
इस अभियान को युवा मोर्चा मिलेनियम वोटर नामकरण किया गया़ जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन के निर्देशानुसार पूरे देश में इस प्रकार का कार्यक्रम किया जा रहा है़
इस कार्यक्रम के निमित जिला मंत्री राजन दूबे को जिला संयोजक बनाया गया है़ इस अभियान के पूरा होने के पश्चात युवा मोर्चा द्वारा नवीन मतदाता सम्मेलन का आयोजन विधानसभावार किया जायेगा़ साथ ही इसमें से रक्तदान करनेवाले युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जायेगी़
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे नवनीत मेहता, आलोक चंद्रवंशी, मनोज पाठक, प्रवीण पाल, विवेक पाठक, अविनाश पासवान, राजन श्रीवास्तव, रंकज चंद्रा, शिव नारायण चंद्रा, सुमेर चौधरी, चंचल कुमार, सुधीरकुमार धर दूबे, सत्येंद्र तिवारी, उत्तम कमलापुरी, राजन रजक, सुदीप कुमार, पंकज पाठक, परमेश्वर आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें