गढ़वा : गढ़वा जिले में मनरेगा कार्यों का सोशल ऑडिट कर रही टीम को बरडीहा प्रखंड के ओबरा पंचायत स्थित बभनी गांव में धमकी दी गयी. वहीं टीम के सदस्यों के हाथ से रिपोर्ट छीन कर फाड़ दी गयी. इस संबंध में रांची से पहुंची सोशल ऑडिट टीम के सदस्य बबलू पासवान एवं अनुज कुमार ने बरडीहा थाना में परवेज खान और सलमान खान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. 17 जनवरी से जिले में वर्ष 2016-2017 में हुए मनरेगा कार्यों का दूसरे फेज का सोशल ऑडिट किया जा रहा है़ इसी के तहत ओबरा पंचायत के बभनी गांव में सोमवार को ग्रामसभा हो रही थी.
इसमें मनरेगा योजनाओ की जांच से संबंधित बातों को जनता के बीच रखा जा रहा था़ इसी दौरान एक बाइक से तीन युवक पहुंचे और उन्होंने वीआरपी बबलू पासवान व अनूप कुमार को गाली देते हुए कहा कि ज्यादा काबिल बनकर योजनाओं की जांच न करो, अन्यथा अंजाम बुरा होगा़ इसी दौरान वीआरपी बबलू के हाथ से ज्यूरी डायरेक्शन रिपोर्ट छीनकर फाड़ दी गयी. इस घटना की सूचना टीम के सदस्यों ने तत्काल बरडीहा थाना प्रभारी को दी. इसके बाद बरडीहा थाना प्रभारी सदल-बल वहां पहुंचे़, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे़ पुलिस
के संरक्षण में ग्रामसभा की कार्रवाई संपन्न हुई.
ग्रामसभा के बाद दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ दोनों आरोपी फरार है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी कांडी में टीम को जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
टीम के सदस्यों को खतरा, सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये
इस संबंध में सोशल ऑडिट टीम के डीपीआर सुनील तिवारी ने कहा कि टीम के सदस्यों को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये. उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों को सार्वजनिक रूप से बिचौलियों ने धमकी दी . उन्होंने कहा कि मंगलवार को ओबरा में पंचायतस्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया है़