Advertisement
सेविकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल 17 जनवरी से
वंशीधर नगर : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की बैठक बालविकास परियोजना कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष कौशल्या देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिंहा ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रही है. सेविकाएं अल्प मानदेय पर कार्य कर रही है और […]
वंशीधर नगर : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की बैठक बालविकास परियोजना कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष कौशल्या देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिंहा ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रही है.
सेविकाएं अल्प मानदेय पर कार्य कर रही है और लगातार अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रही है.लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सबों को एकजुट कर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन तेज करना होगा. उन्होंने कहा कि सेविकाओं 24000 रुपये व सहायिका को 12000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने सेविका–सहायिका की सेवा निवृत्ति 60 वर्ष से 65 वर्ष करने,सेविका –सहायिका की मृत्यु के पश्चात चार लाख रुपये व पेंशन देने सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 17 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है.
बैठक में उपस्थित सेविकाओं ने सर्व सम्मति से आगामी 17 जनवरी से हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है. बैठक में कौशल्या देवी ,मधुसहाय,रेणु देवी,उर्मिला देवी प्रतिमा देवी,आषा देवी,अनिता देवी,संगीता देवी,विंदा देवी,बबीता देवी,मीरा देवी,रेखा देवी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement