Advertisement
मनरेगा कार्यों का सोशल ऑडिट शुरू
553 सदस्यीय टीम गढ़वा पहुंची पांच से 11 जनवरी तक 79 पंचायतों में चलेगा सोशल ऑडिट गढ़वा : मनरेगा के सोशल ऑडिट को लेकर 553 सदस्यों की टीम शुक्रवार को गढ़वा पहुंची़ टीम यहां पूर्व से निर्धारित 79 पंचायत में जाकर वहां वितीय साल 2016-17 की योजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगी एवं ग्रामसभा कर जनसुनवाई […]
553 सदस्यीय टीम गढ़वा पहुंची
पांच से 11 जनवरी तक 79 पंचायतों में चलेगा सोशल ऑडिट
गढ़वा : मनरेगा के सोशल ऑडिट को लेकर 553 सदस्यों की टीम शुक्रवार को गढ़वा पहुंची़ टीम यहां पूर्व से निर्धारित 79 पंचायत में जाकर वहां वितीय साल 2016-17 की योजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगी एवं ग्रामसभा कर जनसुनवाई भी करेगी़ तत्पश्चात अग्रेतर कारवाइ के लिए रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी़ सभी पंचायतों के लिए सात-सात सदस्यीय टीम बनायी गयी है़
जो पांच से 11 जनवरी तक इसे सफल करेगी़ टीम के सदस्यों के शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचने के बाद समाहरणालय स्थित जिला परिषद के सभाकक्ष से सबों को निर्धारित स्थल की ओर भेजा गया़
इस मौके पर ऑडिट प्रभारी के रूप में पहुंचे जगनारायण जगतजी ने सबों को उनके कर्तव्यों से संबंधित जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि जिले के 19 प्रखंड इसमें बड़गड़ को छोड़कर शेष प्रखंडों में सोशल ऑडिट किया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि टीम में समन्वय के लिए 12 डीआरपी भी लगाये गये है़
उल्लेखनीय है कि गढ़वा पहुंची सोशल आडिट की टीम पहले दिन इंट्री प्वाइंट मिटिंग करेंगी और प्रत्येक पंचायत में योजनाओं के भौतिक सर्वेक्षण के लिए नजरी नक्शा बनायेगी़ इसे पश्चात चार दिनो के अंदर पंचायत की सभी योजनाओं का निरीक्षण किया जायेगा़ छठे दिन पंचायत के सभी गावों में अलग-अलग ग्रामसभा होगी और अंतिम सातवे दिन पंचायत जनसुनवाई सह सोशल ऑडिट का आयेाजन किया जायेगा़ इसमें ग्रामीणों से योजनाओं से संबंधित शिकायतें जानी जायेंगी़
सोशल ऑडिट में टीम लीडर जगनरायण जगत के अलावे डीआरपी प्रवीण कुमार कर्ण, कुमार दिलीप, रामजीवन अहिर, कुलदीप मिश्रा, पंचम कुमार वर्मा, प्रवीण बाजरे, बैजनाथ प्रसाद वर्मा, राजेंद्र गुड़िया, भीमलाल साहू, आश्रिता तिर्की, सुनील तिवारी शामिल है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement