25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे ही मिली बिजली

गढ़वा : पिछले 15 दिनों से गढ़वा में उत्पन्न बिजली संकट लाख कोशिशों के बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी के नेतृत्व में विद्युत अधीक्षण अभियंता केबी सिन्हा से 20 घंटे बिजली की मांग के बाद अधीक्षण अभियंता द्वारा 12घंटा बिजली देने का लिखित आश्वासन दिया गया […]

गढ़वा : पिछले 15 दिनों से गढ़वा में उत्पन्न बिजली संकट लाख कोशिशों के बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी के नेतृत्व में विद्युत अधीक्षण अभियंता केबी सिन्हा से 20 घंटे बिजली की मांग के बाद अधीक्षण अभियंता द्वारा 12घंटा बिजली देने का लिखित आश्वासन दिया गया था.

लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि पहले से भी बदतर स्थिति हो गयी है. पिछले 23 घंटे में तीन घंटा ही बिजली गढ़वा शहर को मिल पायी है, जबकि रिहंद से शुक्रवार की रात 10 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बढ़ा दी गयी है. अब वहां से 35 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को सोननगर के ट्रांसमिशन लाइन में हुसैनाबाद व सोननगर के बीच में फॉल्ट होने के कारण वहां से आपूर्ति बाधित हो गयी, जिसके इसके कारण रिहंद से मिलनेवाली बिजली में से 15-20 मेगावाट बिजली रेलवे को दे दी गयी. विद्युत सहायक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि सोननगर ट्रांसमिशन लाइन में खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. रविवार तक आपूर्ति में सुधार होने की संभावना है. भीषण गरमी के कारण पेयजल को लेकर सुबह से ही चापानलों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें