गढ़वा : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में गढ़वा जिले में सर्वाधिक अच्छा प्रदर्शन बीएनटी सेंट मेरी स्कूल गढ़वा का रहा है. इस विद्यालय से 22 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. दूसरा स्थान केंद्रीय विद्यालय गढ़वा का रहा है, जिसमें 16 विद्यार्थी सीजीपीए लाने में सफल रहे हैं. तीसरा स्थान आरके पब्लिक स्कूल का रहा.
इस स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए लाया है. इसी तरह भवनाथपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थी 10 सीजीपीए लाये हैं. वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़वा में मात्र एक विद्यार्थी को 10 सीजीपीए आया है. इस प्रकार गढ़वा जिले में सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में यहां के छात्र-छात्राओं का काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है.
जवाहर नवोदय विद्यालय : गढ़वा त्न जवाहर नवोदय विद्यालय अन्नराज नवाडीह से इस वर्ष 42 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. इसमें एक विद्यार्थी आलोक राज को 10 सीजीपीए आया है. वहीं 13 अन्य छात्र तथा 18 छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं.
इसमें सुमन कुमारी को 9.4, विवेक कुमार को 9.2, अभिषेक कुमार को 9.2, राहमेंद्र पासवान को 9.1, चंदन कुमार राम को 9, आशु अमन को 8.8, राकेश उरांव को 8.4, आशुतोष टोप्पो 8.4, कौशल कुमार राम को 8.4 अंक मिले हैं. विद्यालय के प्राचार्य डॉ आरपी सिंह ने विद्यालय की इस परीक्षा परिणाम पर शिक्षक व अभिभावकों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आगे भी सदैव उनका विद्यालय अच्छे परिणाम के लिए प्रयासरत रहेगा.
डीएवी भवनाथपुर : भवनाथपुर (गढ़वा) त्नडीएवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर से इस वर्ष 101 विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में बैठे थे. उनमें दो विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिले हैं. इनमें मयंक नाहर व सात्विक पांडेय नाम शामिल हैं. विद्यालय के 16 विद्यार्थियों को बी वन व 25 को बी टू ग्रेड मिले हैं. सभी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे हैं.