गढ़वा. शहर के मदरसा रोड सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ़्यूचर स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय झंडा दिवस मनाया गया़ झंडा दिवस पर स्कूली बच्चों ने सेना कल्याण निधि फंड के लिए इकट्ठा की राशि विद्यालय की प्राचार्य सुनीता विश्वकर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक मो अर्शी को सौंपा गया़ इसके पूर्व विद्यालय परिसर में बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि सैनिकों के बदौलत ही हमारा देश सुरक्षित है़ जब हम सोते हैं, तो सेना जगकर देश की सीमा की पहरेदारी करती है़.
उन्होंने कहा कि हर विषम परिस्थिति में सेना दुश्मन से लोहा लेने को तैयार रहती है. चाहे ठंड हो तथा गर्मी हो या बरसात़ झंडा दिवस पर सभी देशवासियों को उनके कल्याण के लिए अपना योगदान करना चाहिए़ इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मधुबाला पाठक, सगुफी नाज़नीन, सुनीता पटेल, मयंक विश्वकर्मा, इरशाद आलम, खुशबू विश्वकर्मा, रश्मि सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे़.