रमना: रमना में गुरुवार को लगभग एक किमी कच्ची सड़क निजी जमीन पर श्रमदान कर बनाया गया. स्थानीय समाजसेवी मुन्ना भाई व ग्रामीणों ने कुदाल लगाकर शुरू किया. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित समाज सेवी मुन्ना भाई ने कहा कि ग्रामीणों में नयी जागृति आयी है. श्रमदान कर सड़क बनाना एक सराहनीय काम है.
इस सड़क के निर्माण से 100 घरों की लगभग 500 आबादी सीधे रमना-डंडई मुख्य सड़क से जुड़ जायेंगे़ विदित हो कि सड़क नहीं होने के कारण यह टोले बरसात के दिनों में टापू बन जाता था. सड़क के अभाव में बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती थी़ सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई जगहों पर गुहार लगायी. परंतु कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्वयं उक्त उक्त सड़क के निर्माण की बीड़ा उठायी़ उन्होंने बताया कि शाम तक लगभग एक किमी सड़क का निर्माण किया जा चुका है़ शेष बचे दो किमी सड़क भी श्रमदान कर बनाया जायेगा.
इसके पूर्व में सड़क निर्माण को लेकर सोमवार को प्रखंड के चुंदी व डंडई के सोनेहरा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों की बैठक स्थानीय शिव मंदिर चबूतरा के प्रांगण में की गयी़ बैठक में चुंदी सोनेहरा सिवान में रोड निर्माण को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया था. इसमें सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अपनी-अपनी दोनों तरफ से जमीन के साथ उक्त सड़क को श्रम दान से बनाने का निर्णय लिया था़ श्रमदान करनेवालों में बीरबल बैठा, एस कुमार, निर्मल साह, रविंद्र विश्वकर्मा, अंतु साह, जगदीश सिंह, सुनील सिंह, सोना बच्चा साह, कृष्ण सिंह, राकेश विश्वकर्मा, नरेश बैठा, बिगन राम, नंदू राम, कुलदीप राम, एस कुमार साह, आशीष बैठा,केश्वर बैठा, निर्मल साह, विरेंद्र साह, श्यामसुन्दर साह, सत्येंद्र साह, सबिता देवी, जगदीश सिंह, लल्लू सिंह, विनय साह, श्रवण साह आदि के नाम शामिल हैं.