इसके साथ ही प्रज्ञा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे सर्वे अपडेशन का कार्य तेज गति से निष्पादित करें. जिन संचालकों को शोकॉज किया गया है, उनमें रंका के उदयपुर पंचायत के कौशल कुमार भारती व नीतीश कुमार दुबे, चिनिया के त्रिभुवन कुमार, गढ़वा के तिलदाग के मनोज कुमार, रविरंजन तिवारी, संग्रहे के श्रीवास्तव, राघवेंद्र तिवारी, टंडवा के उपेंद्र कुमार कुशवाहा, नगरउंटारी के दीपक कुमार, रमना के अनिल कुमार, मेराल के रजनीकांत, बसंत लाल, महफूज अंसारी, राकेश ठाकुर, संगबरिया के कृष्ण मेनन, धुरकी के पप्पू कुमार साव, रक्शी के कुंडल प्रजापति, सगमा के संतोष कुमार, मझिआंव स्थित ओबरा के अनिल कुमार, प्रेमनाथ शर्मा आदि के नाम शामिल है़
समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा है कि उपरोक्त भीएलइ द्वारा सर्वे अपडेशन कार्य नहीं किये जाने की वजह से इसकी गति काफी धीमी है़ जबकि इसे सघन मोड में तीव्र गति से निष्पादित किया जाना था़ उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में आंगनबाड़ी सर्वे से संबंधित 1.98 लाख गर्भवती, धातृ महिलाओं एवं बच्चों व किशोरियों की स्थिति ऑनलाइन इंट्री करनी है़ इसमें अभीतक करीब 75 हजार इंट्री ही पूरे हो सके हैं.